Home sports Badminton Japan Open 2023: श्रीकांत और प्रणॉय जीता पहला दौर, अब दूसरे दौर...

Japan Open 2023: श्रीकांत और प्रणॉय जीता पहला दौर, अब दूसरे दौर में एक दूसरे से होगी भिड़ंत

0

टोक्यो। Japan Open 2023 के मेंस ओपन में आज भारत के किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय ने अपने-अपने पहले दौर में जीत हासिल कर ली है। टोक्यो शहर के योयोगी राष्ट्रीय व्यायामशाला में आयोजित किये जा रहे इस सुपर-750 टूर्नामेंट में अब दोनों भारतीय शटलरों का सामना एक दूसरे से होगा। श्रीकांत ने राउंड-32 में चीनी ताइपे के चोउ तियेन चान को 21-13 और 21-13 से पराजित किया है। वहीं, भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणॉय ने पहले दौर में चीन के ली शिफेंग को 21-17 और 21-13 से हराकर बाहर कर दिया है।

Kylian Mbappe को मिला सऊदी क्लब से सबसे बड़ा ऑफर, बस ‘हां’ का इंतजार

1977 से शुरु हुए इस BWF वर्ल्ड टूर सुपर-750 टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में किसी भी भारतीय शटलर ने खिताब नहीं जीता है। लेकिन, इस बार खिताब पर भारत के खिलाड़ी अपनी पैनी नजर गड़ाए बैठे है। पिछले टूर्नामेंटों में किये गए बढ़िया प्रदर्शन को देखते हुए इस बार भारत को शायद पहली बार किसी वर्ग में ट्रॉफी मिल ही जाए। Japan Open 2023 में इस बार भारत के कुल 16 शटलरों ने हिस्सा लिया है। जिसमें मेंस सिंगल्स में 5, वुमेंस सिंगल्स में 3, मेंस डबल्स में 4, वुमेंस डबल्स में 2 तथा मिक्स डबल्स में भी 2 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।

Japan Open में भारत की हार से शुरूआत, आकर्षी कश्यप पहले दौर में ही हारकर बाहर

श्रीकांत की आसान जीत

विश्व के पूर्व नंबर-1 शटलर किदांबी श्रीकांत ने Japan Open 2023 के राउंड-32 में चीनी ताइपे के चोउ तियेन चान को 21-13 और 21-13 से हराकर एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। अनुभवी भारतीय शटलर ने दोनों सेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया। श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन में भी क्वाटरफाइनल तक खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। श्रीकांत ने मेंस सिंगल्स में 2019 से बाद से अब-तक एक भी BWF वर्ल्ड टूर का खिताब नहीं जीता है।

IND vs WI वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

प्रणॉय की शीफेंग पर शानदार जीत

Japan Open 2023 के मेंस सिंगल्स में आज भारत के अनुभवी शटलर एच एस प्रणॉय ने चीन के ली शीफेंग को सीधे गेम में 21-17 और 21-13 से पराजित किया। विश्व नंबर-10 प्रणॉय को US Open 2023 के विजेता शीफेंग ने पहले सेट में अच्छी टक्कर दी थी। लेकिन, दूसरे सेट में शीफेंग प्रणॉय के सामने एकदम शांत नजर आए और 21-13 से हार गए। प्रणॉय ने इस वर्ष मई में आयोजित किये गए मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीता था। वहीं, जून में आयोजित किये गए इंडोनेशिया ओपन में भी प्रणॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन, इस बार प्रणॉय का सफर आसान नहीं होने वाला है। उन्हें अब अपने दूसरे ही दौर में थॉमस कप टीम के साथी श्रीकांत से टक्कर लेनी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version