भारतीय टीम पर नई मुसीबत, कप्तान Harmanpreet Kaur पर दुर्व्यवहार के लिए लगा 2 मैचों का बैन

0
76
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur को आईसीसी आचार संहिता के दो अलग-अलग नियमों के उल्लधंन के बाद आने वाले दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है। पहले अपराध के लिए कौर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वन-डे मैच की फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

Japan Open 2023: श्रीकांत और प्रणॉय जीता पहला दौर, अब दूसरे दौर में एक दूसरे से होगी भिड़ंत

दूसरे अपराध में Harmanpreet Kaur को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। जिसके लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना तथा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर तीन डिमेरिट अंक लगाए गए । आइसीसी ने यह फैसला अपने सोशल मीडिया अकांउट पर साझा किया है। 2 मैचों के बैन के बाद अब कौर एशियन गेम्स के 2 शुरुआती मैच नहीं खेल पाएगी।

Kylian Mbappe को मिला सऊदी क्लब से सबसे बड़ा ऑफर, बस ‘हां’ का इंतजार

दोनों अपराधों की पूरी कहानी

ये घटनाएं पिछले शनिवार को ढ़ाका में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरे वन-डे मैच की है। जबं Harmanpreet Kaur भारत की पारी के 34 वें ओवर में स्पिनर नाहिदा अख्तर की गेंद पर LBW आउट हो गई थी। अंपायार द्वारा आउट दिये जाने के बाद हरमन ने अपने बल्ले से विकेटों पर प्रहार कर अपनी निराशा व्यक्त की थी। जिसके लिए उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।

इस घटना के बाद Harmanpreet Kaur ने प्रस्तुति समारोह के दौरान अंपायार के फैसले की खुलेआम आलोचना की थी। जिसके चलते कौर पर सख्त कारवाई हुई। इस अपराध के लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना तथा उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड पर तीन डिमेरिट अंक लगा दिये गए।

Japan Open में भारत की हार से शुरूआत, आकर्षी कश्यप पहले दौर में ही हारकर बाहर

हरमनप्रीत ने स्वीकारा अपराध

दोनों घटनाओं के बाद भारतीय कप्तान Harmanpreet Kaur ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। कौर ने एमिरेट्स आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्य अख्तर अहमद द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर अपनी सहमति व्यक्त की है। जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी और दंड तुरंत लागू कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here