Home sports Badminton French Open: सिंधु और लक्ष्य अगले राउंड में पहुंचे, साइना नेहवाल मुकाबले...

French Open: सिंधु और लक्ष्य अगले राउंड में पहुंचे, साइना नेहवाल मुकाबले के बीच से हटीं

0

नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन (French Open) सुपर-750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन दूसरे राउंड में जगह बनाने में सफल रहे। साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और किदांबी श्रीकांत बाहर हो गए जिससे भारत के लिए दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। सिंधु ने डेनमार्क की जूली डेवाल जेकबसन को महिला एकल के पहले दौर के मुकाबले में 21-15, 21-18 से हराया जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना जापान की सयाका ताकाहाशी के खिलाफ 11-21, 2-9 से पिछड़ने के बाद मुकाबले से हट गईं। साइना को उबेर कप फाइनल के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी।

एटीके मोहन बगान का ये पद छोड़ेंगे Sourav Ganguly

अब सिंधु का मुकाबला लाइन क्रिस्टोफरसन से होगा

तीसरी वरीय सिंधु अगले मुकाबले में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन से टक्कर होगी। लक्ष्य ने पुरुष एकल के आसान मुकाबले में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन को 21-10, 21-16 से परास्त कर दिया। वह अगले दौर में सिंगापुर के लोह कीन युव के खिलाफ खेलेंगे। सौरभ वर्मा ने भी सकारात्मक शुरुआत करते हुए ब्राजील के यगोर कोएल्हो को कड़े मुकाबले में 22-20, 21-19 से हरा दिया। वह दूसरे दौर में जापान के केंता निशिमोतो से भिड़ेंगे।

T20 world cup में Ruben Trumpelman ने रचा इतिहास

समीर की टक्कर शेसार हिरेन रुस्तावितो से

French Open में मंगलवार को पहले दौर का मुकाबला खेलने वाले सौरभ के छोटे भाई समीर की भिड़ंत इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रुस्तावितो से होगी।  श्रीकांत, पारुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणय को हालांकि शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रीकांत ने जापान के शीर्ष वरीय केंतो मोमोता को कड़ी टक्कर दी लेकिन हार से बच नहीं पाए।  श्रीकांत ने निर्णायक गेम के अंतिम लम्हों में दो अंक की बढ़त भी हासिल की लेकिन इसके बाद उन्हें पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में 79 मिनट में 18-21, 22-20, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने आयरलैंड के जोशुआ मैगी और पॉल रेनोल्ड्स को 21-13, 21-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version