Home sports Badminton कोरोना की वजह से घरेलू Badminton सीजन फिर स्थगित

कोरोना की वजह से घरेलू Badminton सीजन फिर स्थगित

0

नई दिल्ली। Badminton : देश-दुनिया में कोरोना महामारी ने अभी भी कहर बरपा रखा है। इस महामारी के चलते घरेलू बैडमिंटन सीजन की शुरुआत को एक बार फिर टालना पड़ा है। भारतीय बैडमिंटन संघ (BFI) को स्थानीय अधिकारियों से टूर्नामेंट की मेजबानी की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद बेंगलुरु में इस महीने होने वाले सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंटों को स्थगित करना पड़ा। पहले सीनियर टूर्नामेंट (पुरुष और महिला दोनों) का आयोजन 27 अगस्त से तीन सितंबर तक होना था, जबकि दूसरी प्रतियोगिता चार से 11 सितंबर तक होनी थी। इसके साथ ही लगभग डेढ़ साल से अधिक के विलंब के बाद घरेलू सीजन बहाल होने की उम्मीद थी।

T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित  

कर्नाटक सरकार ने टूर्नामेंट की नहीं दी स्वीकृति 

Badminton Federation of India के महासचिव अजय सिंघानिया के अनुसार ‘दुर्भाग्य से अगली सूचना तक टूर्नामेंटों को स्थगित करना पड़ा है, क्योंकि कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने हमें टूर्नामेंट की मेजबानी की अनुमति नहीं दी है।’ इससे पहले BFI ने दो सीनियर टूर्नामेंटों के साथ अप्रैल में घरेलू टूर्नामेंटों को बहाल करने का निर्णय लिया था। लेकिन देश में कोरोना महामारी के संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण इसे स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

BAN vs AUS: Shakib Al Hasan इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

केरल में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले  

Karnataka Badminton Association के सचिव पी राजेश ने कहा, ‘हमें स्थानीय अधिकारियों से स्वीकृति नहीं मिली, क्योंकि केरल जैसे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं और बेंगलोर में भी सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘साथ ही टूर्नामेंट के लिए 2000 से अधिक प्रविष्टियां थीं, जिसमें अंडर-18 बच्चे भी शामिल थे जो अधिक असुरक्षित होते।’ खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से टूर्नामेंट की अनुमति नहीं दी गई। अब कर्नाटक सरकार की स्वीकृति के बाद ही इन तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version