Home Cricket T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित  

T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित  

0

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में यूएई में खेले जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के लिए अब टीमों का ऐलान होना शुरू हो गया है। सबसे पहले अपनी टीम की घोषणा करने वाली टीम न्यूजीलैंड बनी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले इस विश्व कप के लि15 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। इस साल 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होगा।

BAN vs AUS: Shakib Al Hasan इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

केन विलियमसन को टीम की कमान 

न्यूजीलैंड क्रिकेट T20 World Cup के लिए टीम की घोषणा करने वाली पहला बोर्ड बन गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अचानक ICC के बड़े टूर्नामेंट में से एक टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान कर सभी को अचंभित कर दिया। अभी इस टूर्नामेंट के शुरू होने में दो महीने से भी ज्यादा का समय बाकी है। टीम की कमान न्यूजीलैंड को पहली बार किसी आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान केन विलियमसन के हाथों में दी गई है। वहीं एडम मिल्ने को किसी खिलाड़ी को चोटिल होने के कवर के तौर पर रखा गया है।

Shafali Verma ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, 22 गेंदों पर मारी फिफ्टी

डेवोन कॉन्व के टीम में मिली जगह 

T20 World Cup के लिए घोषित की गई न्यूजीलैंड की टीम मेंपिछले कुछ महीनों में शानदार खेल दिखाने वाले बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को शामिल किया गया है। इसके अलावा अनुभवी मार्टिन गुप्टिल और विकेटकीपर टिम सेईफर्ट बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए मौजूद हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और ईश सोढी की अनुभवी तिकड़ी है।

DMR मल्टी स्पोर्ट्स ऐरेना में Doubles Badminton Tournament 15 अगस्त को

टी-20 सीरीज में भी यही टीम खेलेगी 

भारत के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी यही टीम खेलेगी। न्यूजीलैंड के अधिकांश खिलाड़ी BCCI की बहुचर्चित टी20 ली IPL में हिस्सा लेने वाले हैं। 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक IPL के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। इसी साल मार्च में इसे शुरू किया गया था लेकिन बायो बबल में खिलाड़ियों को संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया था।

न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टोड एशेल, ट्रेंट बोल्ट, डोवेन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), मार्क चैंपमैन, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, काइले जैमिसन, लोकी फुर्ग्युसन, टिम साउथी। तथा एडम मिल्ने (बैक अप)।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version