Denmark Open: दूसरे दौर में पहुंची स्टार शटलर पीवी सिंधु

0
295
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क ओपन (Denmark Open) विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा ने भी टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ शुरू किया। मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु को विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर काबिज तुर्की की नेसलिहान यिजिट के खिलाफ महिला एकल मुकाबले में 21-12, 21-10 से जीत हासिल की।

GSC World Snooker Qualifiers में आडवाणी ने दर्ज की चौथी जीत

दूसरे दौर में पीवी सिंधु का सामना बुसानन ओंगामरूगफान से होगा

टोक्यो ओलंपिक के बाद सुदिरमन कप और उबेर कप फाइनल्स से बाहर रहने वाली चौथी वरीयता प्राप्त इस भारतीय खिलाड़ी का दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगामरूगफान से सामना होगा।

मेरीकॉम के बाद अब लवलीना ने भी National Boxing Championship में खेलने से किया इनकार

यूं चला पीवी सिंधु का मुकाबला

डेनमार्क ओपन (Denmark Open) विश्व टूर सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज सिंधु को अपने मुकाबले में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने पहले गेम में 5-4 से बढ़त हासिल करने के बाद आसानी से मैच जीत लिया। दूसरे गेम की शुरुआत में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु 1-3 से पिछड़ रही थीं, लेकिन फिर वापसी कर 10-4 की बढ़त हासिल की। यिजिट ने हालांकि लगातार चार अंक हासिल कर स्कोर 10-9 कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद अपने खेल के स्तर को ऊंचा करते हुए मैच अपने नाम करने में सफल रही।

Champions League: पीएसजी ने आरबी लीपजिग को 3-2 से किया परास्त

श्रीकांत ने प्रणीत को दी शिकस्त 

पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत और भारत के ही समीर वर्मा ने भी टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की। श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था।  उन्होंने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से मात दी। वहीं, 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने थाईलैंड के 21वीं रैंकिंग वाले कुन्लावुट विदितसर्न को 21-17, 21-14 से हरा दिया। दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here