नई दिल्ली। Denmark Open 2023: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन 2023 से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को रियो 2016 ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ BWF सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है। मारिन ने सिंधु को कड़े मुकाबले में 21-18, 19-21, 21-7 से हराया। पीवी सिंधु बनाम कैरोलिना मारिन हेड टू हेड के 16वें मुकाबले में यह सिंधु की 11वीं हार थी। सिंधु ने आखिरी बार 2018 में मलेशिया ओपन में मारिन को हराया था। पीवी सिंधु को स्पेन की खिलाड़ी के खिलाफ लगातार पांचवें मैच में हार का सामना करना पड़ा।
Not the end we would’ve wanted but a fabulous week in 🇩🇰 for Sindhu. Onwards and Upwards from here 🙌
📸: @badmintonphoto #DenmarkOpen2023#Badminton pic.twitter.com/sCunIEMM5x
— BAI Media (@BAI_Media) October 21, 2023
मारिन रही हैं सिंधु के लिए कठिन चुनौती
कैरोलिना मारिन पीवी सिंधु के लिए हमेशा कठिन चुनौती रही हैं। सिंधु को उनके खिलाफ सबसे बड़ी हार 2016 के Rio Olympics में झेलनी पड़ी थी। जबकि मारिन ने 19-21, 21-12, 21-15 के अंतर से सिंधु को शिकस्त देकर ओलंपिक गोल्ड मैडल अपने नाम किया था। मारिन ऐसा करने वाली पहली गैर एशियाई खिलाड़ी बनी थीं। फाइनल मुकाबले में सिंधु ने पहला गेम जीतकर बढ़त कायम कर ली थी। लेकिन मारिन ने अपनी गति के दम पर अगले दोनों गेम जीतकर गोल्ड अपने नाम किया। मारिन की गिनती बैडमिंटन की सबसे महान खिलाड़ियों में होती है। लगातार 66 सप्ताह तक मारिन वर्ल्ड नंबर 1 भी रह चुकी हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि सिंधु मारिन से कभी जीती ही नहीं। 5 बार सिंधु ने मारिन को शिकस्त भी दी है।
क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा को दी मात
दो बार की Olympics Medalist पीवी सिंधु ने शुक्रवार को ओडेंस के जिस्के बैंक एरीना में Denmark Open 2023 महिला एकल के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में थाईलैंड की सुपानिदा कटेथोंग को शिकस्त दी। वर्ल्ड नंबर 12 पीवी सिंधु ने सुपानिदा को 21-19, 21-12 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। शुरूआती दौर में सिंधु ने स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर और इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुंनजुंग को हराया था।
World Cup 2023: वॉर्नर-मार्श के धमाकों में उड़ा पाकिस्तान, जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टॉप 4 में एंट्री
आकर्षी हारीं, खिताब की दौड़ में सिर्फ सिंधु
Denmark Open 2023 में सिंधु खिताबी दौड़ में शामिल एकमात्र भारतीय शटलर रह गई हैं। महिला एकल में अन्य भारतीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप राउंड ऑफ 16 में हार कर बाहर हो गईं। इससे पहले पुरुष एकल स्पर्धा में लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत अपने पहले राउंड में ही हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस टूर्नामेंट के रिजल्ट पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग रैंकिंग में जोड़े जाएंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई से शुरू हो चुकी है।