World Cup 2023: श्रीलंका ने खोला जीत का खाता, नीदरलैंड को 5 विकेट से हराया

0
223
netherlands vs sri lanka Live score, ICC World Cup 2023, Sri Lanka beat netherlands, SL vs NED
Advertisement

लखनऊ। World Cup 2023 के करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी अभियान में वापसी की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। यहां के इकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 262 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 48.2 ओवर्स में यह लक्ष्य हांसिल कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले श्रीलंका को तीनों लीग मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

World Cup 2023: रन बनाने में रोहित से आगे निकले रिजवान, बन गए नं. वन

श्रीलंका की पारी असलंका-समरविक्रमा ने संभाली

एक समय श्रीलंका की टीम 104 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर संकट में दिख रही थी। लेकिन यहीं से चरिथ असलंका और सदीरा समरविक्रमा ने टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और श्रीलंका का स्कोर 170 के पार पहुंचाया। इसी बीच सदीरा समरविक्रमा ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

लगातार तीसरे मैच में निसांका का अर्धशतक

श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका World Cup 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ चुके निसांका ने उसी अंदाज में नीदरलैंड के खिलाफ भी बल्लेबाजी की। नीदरलैंड के खिलाफ निसांका ने वर्ल्ड कप 2023 का लगातार तीसरा अधर्शतक ठोका और अहम समय पर अपनी टीम के लिए 54 रनों का स्कोर बनाया। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 बॉल पर ही 52 रन की साझेदारी की।

World Cup 2023: वॉर्नर-मार्श के धमाकों में उड़ा पाकिस्तान, जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टॉप 4 में एंट्री

श्रीलंका की खराब शुरूआत

263 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम ने पारी के पांचवें ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिए। आर्यन दत्त ने कुसल परेरा को कैच आउट करा दिया। 10वें ओवर में आर्यन ने श्रीलंका को दूसरा झटका दिया और कुसल मेंडिस को कैच आउट करा दिया। 10 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट खोकर 56 रन था। इस दौरान ऐसा लगने लगा था कि वर्ल्ड कप का तीसरा उलटफेर इस मैच में देखने को मिल सकता है।

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच, डॉक्टर्स ने दी आराम की सलाह
World Cup 2023: ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट…

पहला (कुसल परेरा- 5 रन)- 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर परेरा बैकवर्ड पॉइंट पर कैच हुए।

दूसरा (कुसल मेंडिस- 11 रन)- 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर शॉर्ट फाइन लेग पर कैच हुए।

तीसरा (पथुम निसांका- 54 रन)- 17वें ओवर की पहली बॉल पर विकेटकीपर के हाथों कैच हुए।

नीदरलैंड ने दिया 263 रनों का लक्ष्स

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 49.4 ओवर में 262 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और लॉगन वान बीक ने अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने अपने-अपने वनडे करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वहीं श्रीलंका की तरफ से कसुन रजिथा और दिलशान मदुशंका ने 4-4 विकेट लिए। महीश तीक्षणा को एक विकेट मिला। जबकि एक बैटर रन आउट हुआ।

एंगलब्रेक्ट और वान बीक ने टीम को दी मजबूती

एक समय ऐसा लग रहा था कि नीदरलैंड की टीम 200 रनों के स्कोर तक भी शायद ही पहुंच पाएगी। इसी समय सायब्रांड एंगलब्रेक्ट और लॉगन वान बीक के बीच 7वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने 143 बॉल पर 130 रन जोड़े। जिसके कारण नीदरलैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।यह साझेदारी एंगलब्रेक्ट के विकेट के साथ टूटी। एंगलब्रेक्ट को मदुशंका ने आउट किया। इससे पहले नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में 48 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। विक्रमजीत सिंह 4 रन और मैक्स ओश्डाउड 16 रन बनाकर आउट हुए।

Virat Kohli: ‘विराट’ रिकॉर्ड की ओर कोहली, सचिन तेंदुलकर को दे देंगे मात!

World Cup 2023: ऐसे गिरे नीदरलैंड के विकेट…

पहला (विक्रमजीत सिंह- 4 रन)- चौथे ओवर की चौथी बॉल पर कसुन रजिथा ने LBW कर दिया।

दूसरा (मैक्स ओश्डाउड- 16 रन)- 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कसुन रजिथा ने बोल्ड किया।

तीसरा (कॉलिन एकरमैन- 29 रन)- 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर कैच हुए।

चौथा (बास डे लीडे- 6 रन)- 17वें ओवर की पांचवीं बॉल पर कैच हुए।

पांचवां (तेजा निदमनुरु-9 रन)- 19वें ओवर की चौथी बॉल पर दिलशान मदुशंका ने LBW कर दिया।

छठा (स्कॉट एडवर्ड्स-16 रन)- 22वें ओवर की दूसरी बॉल पर महीश तीक्षणा ने बोल्ड किया।

सातवां (सायब्रांड एंगलब्रेक्ट-70 रन)- 46वें ओवर की पहली बॉल पर दिलशान मदुशंका ने बोल्ड किया।

आठवां (रूलोफ वान डर मेर्व-7 रन)- 48वें ओवर की दूसरी बॉल पर कैच हुए।

नौवां (लॉगन वान बीक-59 रन)- 49वें ओवर की चौथी बॉल पर कैच हुए।

दसवां (पॉल वान मीकरन-4 रन)- आखिरी ओवर की पांचवीं बॉल पर रन आउट हुए।

Denmark Open: पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में, आज थाई खिलाड़ी से होगा सामना

World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका- कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुषन हेमंथ, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका।

नीदरलैंड- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओश्डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here