Home Cricket World Cup 2023: आज डबल हेडर वीकेंड, पहली जीत के लिए श्रीलंका...

World Cup 2023: आज डबल हेडर वीकेंड, पहली जीत के लिए श्रीलंका का सामना नीदरलैंड से; ऐसी होगी प्लेइंग XI

0
World Cup 2023 double header day, 1st match today sl vs nld, updates and records, know possible playing xi

लखनऊ। World Cup 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी होगी। लंकाई टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। अगर वह आज का मैच भी गंवा देती है तो वह सेमीफाइनल की रेस में बहुत पीछे छूट जाएगी।

World Cup 2023: वॉर्नर-मार्श के धमाकों में उड़ा पाकिस्तान, जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टॉप 4 में एंट्री

श्रीलंका को अब तक तीनों मैचों में मिली है हार

श्रीलंका ने World Cup 2023 में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे करारी हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में वह सबसे नीचे मौजूद है। टीम के लिए एक और बड़ा झटका यह है कि कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते बाहर हो गए हैं। ऐसे में श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। उधर, नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने तीन में से एक मुकाबला जीता है। उसने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी दी थी। इस जीत के बाद डच खिलाडिय़ों के हौंसले आसमान पर होंगे।

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच, डॉक्टर्स ने दी आराम की सलाह

एकाना में तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद

लखनऊ में World Cup 2023 के दो मुकाबले पहले भी खेले जा चुके हैं। यहां तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा मदद मिली है। आज के मैच में फास्ट बॉलर्स को और ज्यादा मदद मिलने के आसार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पिच पर पिछले मुकाबलों की तुलना में ज्यादा घास मौजूद है। हालांकि स्पिनर्स भी यहां थोड़ा बहुत प्रभाव छोड़ सकते हैं। पिच पर पिछले मुकाबलों में अनियमित बाउंस देखा गया है जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।

Virat Kohli: ‘विराट’ रिकॉर्ड की ओर कोहली, सचिन तेंदुलकर को दे देंगे मात!

दोनों टीमों की प्लेइंग XI में दिख सकते है बदलाव

नीदरलैंड्स की टीम World Cup 2023 के इस मुकाबले में अपनी पिछले मैच की विजय प्लेइंग-11 में कोई छेड़छाड़ करने से बचना चाहेगी। हालांकि अगर डच टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज खिलाना चाहे तो रेयान क्लाइन को मौका मिल सकता है। उधर, श्रीलंका में कुसल परेरा का लेट चेक-अप होना है, अगर वह पूरी तरह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह दिमुथ करुणारत्ने प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं।

World Cup 2023: कोहली का शतक और अंपायर का डिसीजन, ‘पाकिस्तान को लगी मिर्च’; लेकिन यह है नियम

World Cup 2023 के आज के मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ-डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीड, तेजा नीदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), सिब्रांड एंगलब्रेचट, रोएलोफ वान डेर मर्व, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकरन।

श्रीलंका: पाथुम निसंका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), सादिरा समरविकर्णा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, लाहिरु कुमारा, दिलशान मदुशंका।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version