World Cup 2023: कोहली का शतक और अंपायर का डिसीजन, ‘पाकिस्तान को लगी मिर्च’; लेकिन यह है नियम

0
136
World Cup 2023 ind vs ban pak media trying to create controversy over umpire Richard Kettleborough’s decision, without knowing rules
Advertisement

पुणे। World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ बीती शाम खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चे विराट कोहली की शतक के हो रहे हैं। दरअसल, इस मुकाबले में विराट कोहली का शतक कुछ इस तरह से आया कि इसे लेकर खूब बहस चल रही है। विराट के इस शतक में केएल राहुल के योगदान की तो चर्चा हो ही रही है, साथ ही इसमें सबसे बड़ा रोल अंपायर रिचर्ड केटलबरो का भी बताया जा रहा है। दरअसल, टीम इंडिया को जब जीत के लिए महज दो रन की दरकार थी, तब विराट कोहली शतक से तीन रन दूर थे। यहां नासुम अहमद ने बॉल लेग साइड में फेंक दी। हालांकि अंपायर ने इस बॉल को वाइड करार नहीं दिया।

World Cup 2023: आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा पाकिस्तान, टीमों में बड़े बदलाव; ऐसी होगी प्लेइंग XI

अंपायर के फैसले के बाद पाकिस्तान मीडिया को लगी मिर्च

सोशल मीडिया पर तभी से अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठने लगे कि उन्होंने विराट के शतक के लिए नासुन की गेंद को वाइड नहीं दी। हालांकि World Cup 2023 के दौरान इस परिस्थिति पर गौर करें और आईसीसी के नियमों को भी देखें तो अंपायर के इस फैसले से विराट के शतक का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन, इस फैसले के बाद पाक मीडिया को बुरी तरह मिर्च लग गई और बौखलाए बयान सामने आने लगे। पाक मीडिया ने एशिया कप के भारत-पाक मैच को भी याद किया जिसमें अंपायर ने कोहली के हक में नो बॉल का फैसला दिया था। साथ ही यह भी कहा जाने लगा कि क्या कोहली के लिए अंपायर अपने फैसले बदल लेते है?

World Cup 2023: अंक तालिका में बड़ा फेरबदल, ‘भारत को फायदा नहीं’ लेकिन ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टॉप 4 से बाहर

क्या कहते हैं वाइड बॉल के नियम?

पिछले साल जारी हुए आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक अगर गेंदबाज के रन-अप के वक्त बल्लेबाज जहां खड़ा होता है, वहां से गेंद गुजरती है और बल्लेबाज वह जगह छोड़ देता है तो ऐसे में अंपायर पर निर्भर करता है कि वह उस बॉल को वाइड करार दे या नहीं। World Cup 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जब गेंदबाज ने बॉल के लिए रन-अप लिया तो विराट कोहली लेग स्टंप के बाहर खड़े हुए थे। लेकिन, बॉल के करीब आने के दौरान वह ऑफ स्टंप की तरफ बढ़ गए, जिससे गेंद लेग साइड से कीपर के हाथों में चली गई। अगर विराट अपनी जगह नहीं छोड़ते तो गेंद उनके पैड से टकराती। ऐसे में अंपायर का इस गेंद को वाइड न देना किसी भी तरह से गलत नहीं था।

World Cup 2023: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया, विराट का 48वां शतक

वाइड होती तो भी शतक पूरा कर लेते विराट

अंपायर चाहते तो इस गेंद को वाइड दे सकते थे। अगर वह ऐसा करते तो भी विराट अपना शतक पूरा कर लेते। ऐसा इसलिए क्योंकि वाइड होने के बाद भी भारत को World Cup 2023 का यह मैच जीतने के लिए एक रन की दरकार होती और विराट ने वैसे भी आखिरी में छक्का जड़ ही दिया था। यानी विराट के इस शतक में अंपायर की भूमिका बिल्कुल शून्य साबित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here