Home Cricket World Cup 2023: अंक तालिका में बड़ा फेरबदल, ‘भारत को फायदा नहीं’...

World Cup 2023: अंक तालिका में बड़ा फेरबदल, ‘भारत को फायदा नहीं’ लेकिन ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टॉप 4 से बाहर

0
World Cup 2023 big changes in points table, no gain for india even after win, Australia-england out of top 4

पुणे। World Cup 2023: भारतीय टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगाया। भारत की इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जीत के साथ टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स हासिल कर दूसरे स्थान पर आ गई है। मैच से पहले भी टीम इंडिया दूसरे नंबर पर थी। मैच जीतने का टीम इंडिया को प्वाइंट्स टेबल में फायदा नहीं हुआ है। जबकि, हारने वाली बांग्लादेश सातवें नंबर पर खिसक गई है।

World Cup 2023: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से धोया, विराट का 48वां शतक

कमजोर रनरेट के कारण भारत दूसरे स्थान पर

दरअसल, कुछ कमजोर नेट रनरेट के चलते टीम इंडिया लगातार चौथी जीत के बाद भी अव्वल नंबर पर नहीं पहुंच सकी। नंबर वन का ताज अभी भी न्यूजीलैंड के सिर पर सजा हुआ है। World Cup 2023 में चार मैच जीतने के बाद न्यूजीलैंड का नेट रनरेट +1.923 का है। जबकि, जीत का चौका लगाने के बाद टीम इंडिया का नेट रनरेट +1.659 का है। वहीं पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में अभी भी टॉप-4 से बाहर हैं। दरअसल, टॉप-4 में रहने वाली टीमों के बीच ही दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

World Cup 2023: हार्दिक चोटिल, बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर

ये हैं प्वाइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें

World Cup 2023 प्वाइंट्स टेबल में न्यजीलैंड 8 प्वाइंट्स और +1.923 नेट रनरेट के साथ पहले, इंडिया 8 प्वाइंट्स और +1.659 के नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका 4 प्वाइंट्स और +1.385 नेट रनरेट के साथ तीसरे और पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.137 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।

World Cup 2023: आज भारत फिर बनेगा नंबर वन!, लेकिन सिर्फ जीत नहीं; रन रेट पर भी देना होगा ध्यान

बाकी टीमों का ऐसा है हाल

वहीं टॉप-4 के अलावा बाकी टीमों में इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.084 नेट रनरेट के साथ पांचवें, ऑस्ट्रेलिया 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.734 नेट रनरेट के साथ छठे स्थान पर है। इसी तरह बांग्लादेश 2 प्वाइंट्स और निगेटिव निगेटिव 0.784 नेट रनरेट के साथ सातवें, नीदरलैंड्स 2 प्वाइंट्स और निगेटिव 0.993 नेट रनरेट के साथ आठवें, अफगानिस्तान 2 प्वाइंट्स और निगेटिव 1.250 नेट रनरेट के साथ नौवें और श्रीलंका बिना कोई जीत और निगेटिव 1.532  रनरेट के साथ टेबल में 10वें यानी आखिरी स्थान पर काबिज है। टेबल में अब तक सिर्फ श्रीलंका ऐसी टीम है, जिसने World Cup 2023 का कोई भी मुकाबला नहीं जीता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version