Canada Open: पहली बार फाइनल में पहुँचे लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में विश्व नंबर-1 से हारी सिंधु

0
93
Canada Open Lakshya Sen reached the final for the first time, Sindhu lost to world number-1 in the semi-finals latest sports news in hindi
Pic Credit: @BAI_Media
Advertisement

कनाडा। Canada Open के मेंस सिंगल्स में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में जापान के केंता निशीमोटो को 21-17 और 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह पहली बार है, जब लक्ष्य ने इस टुर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं, वुमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु को विश्व की नंबर-1 शटलर जापान की अकाने यामागुची ने 21-15 और 21-14 से हराकर बाहर कर दिया है। अब इस टूर्नामेंट में सिर्फ लक्ष्य सेन ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे है।

AFG vs BAN 2nd ODI: Afghanistan ने बांग्लादेश को रिकॉर्ड 142 रन से हराया, गुरबाज़ और जदरान ने जड़े शतक

लक्ष्य इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर

Canada Open में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में भारत के युवा स्टार लक्ष्य सेन ने जापानी शटलर केंता निशीमोटो को एकतरफा मुकाबले में 21-17 और 21-14 से हराकर पहली बार फाइनल का टिकट हासिल किया है। अगर वे फाइनल में जीत जाते है, तो वे इस टूर्नामेंट के इतिहास में खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय शटलर होंगे। लक्ष्य ने इससे पहले अपने क्वाटरफाइनल मैच में बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को 21-8, 17-21 और 21-10 से मात दी। वहीं, उन्होंने दुसरे दौर में ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा को 21-15 और 21-11 से हराया था तथा पहले दौर में उन्होंने थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसार्न को 21-18 और 21-15 से हराया था। अब फाइनल में उनका सामना विश्व नंबर-10 चीन के ली शिफेंग से होगा।

SL(W) vs NZ(W) 1st T-20: New Zealand ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

वुमेंस सिंगल्स में भारत झोली एक बार फिर खाली

Canada Open में वुमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की एकमात्र उम्मीद पीवी सिंधु की हार से देश को बड़ा झटका लगा है। पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुँची सिंधु को विश्व की नंबर-1 महिला शटलर अकाने यामागुची ने एकतरफा अंदाज में 21-15 और 21-14 से हराकर भारत की सारी उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। यह पहली बार हो सकता था, जब इस टूर्नामेंट के वुमेंस सिंगल्स में किसी भारतीय महिला को फाइनल का टिकट हासिल हो और वह खिताब जीते।

Canada Open: लक्ष्य और सिंधु सेमीफाइनल में पहुँचे, दोनों के पास इतिहास रचने का मौका

लेकिन, दुर्भाग्य से सिंधु की हार से भारत का सपना अधुरा ही रह गया। Canada Open के सेमीफाइनल तक पहुँची सिंधु ने इससे पहले अपने क्वाटर फाइनल मुकाबले में चीन की गाओ फैंगजी को 21-13 और 21-7 से हराया था। दूसरे दौर में सिंधु को जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ वॉकओवर मिला था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने कनाडा की तालिया एनजी को एकतरफा मुकाबले में 21-16 और 21-9 से हराया था।

IND vs AFG वनडे सीरीज टली, अब 6 महीने बाद होगा आमना-सामना

61 सालों में सिर्फ एक भारतीय ने जीता सिंगल्स

1962 से शुरु हुए Canada Open के सिंगल्स में आज-तक सिर्फ एक भारतीय शटलर ने ही जीत हासिल की है। 2016 में भारत के बी साई प्रनीथ ने मेंस सिंगल्स का खिताब जीतकर भारत को पहली बार विजेता बनाया था। लेकिन, इस बार प्रनीथ अपने पहले ही मैच में हारकर बाहर हो गए है। उन्हें ब्राजील के यगोर कोएल्हो डी ओलिवेरा ने एकतरफा मुकाबले में 21-12 और 21-17 से हराया था।

IND vs AFG वनडे सीरीज टली, अब 6 महीने बाद होगा आमना-सामना

Canada Open सुपर-500 टूर्नामेंट में भारत की ओर से मेंस डबल्स में मनु अत्रि और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने भी 2016 में भारत को पहली बार डबल्स में खिताब जिताया था। वहीं, वुमेंस डबल्स में ज्वाला गुत्ता और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने 2015 में भारत को खिताब दिलाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here