Wimbledon 2023: सितसिपास और अल्कराज राउंड-16 में पहुँचे, रायबकिना लगातार दूसरे साल प्री-क्वाटरफाइनल में

0
85
Wimbledon 2023 Tsitsipas and Alcaraz reach round-16, Rybakina in pre-quarterfinals for the second consecutive year latest sports news in hindi
Pic Credit: @Wimbledon
Advertisement

लंदन। Wimbledon 2023 के मेंस सिंगल्स में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने तीसरे दौर में जीत राउंड-16 में जगह बना ली है। वहीं, पूर्व विश्व नंबर-2 जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को ईटली के माटेयो बेरेटिनी ने हराकर बाहर कर दिया है। वुमेंस सिंगल्स में विश्व नंबर-1 ईगा स्वेटेक और पूर्व चैम्पियन एलेना रायबकिना तीसरे दौर में जीतकर राउंड-16 में प्रवेश कर लिया है।

Canada Open: पहली बार फाइनल में पहुँचे लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में विश्व नंबर-1 से हारी सिंधु

सितसिपास की एकतरफा जीत

Wimbledon 2023 में विश्व नंबर-5 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने अपने तीसरे दौर में सर्बिया के लास्लो डेजेरे को एकतरफा अंदाज में 6-4, 7(7)-6(5) और 6-4 से हरा दिया है। राउंड-16 में पहुँचे सितसिपास ने इससे पहले अपने दूसरे दौर में पूर्व विश्व-1 इंग्लैंड के एंडी मरे को बेहद रोमांचक मुकाबले में 7(7)-6(3), 6(2)-7(7), 4-6, 7(7)-6(3) और 6-4 से मात दी थी। वहीं, पहले दौर में उन्होंने ऑस्ट्रीया के डोमिनिक थिएम को 6-3, 7(7)-6(1), 6-2, 6(5)-7(7) और 7(10)-6(8) से हराया था। अब राउंड-16 में सितसिपास का सामना अमेरिका के क्रिस्टोफर यूबैंक्स से होगा।

AFG vs BAN 2nd ODI: Afghanistan ने बांग्लादेश को रिकॉर्ड 142 रन से हराया, गुरबाज़ और जदरान ने जड़े शतक

विजय रथ पर सवार है अल्कराज

Wimbledon 2023 के मेंस सिंगल्स में विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने अपने तीसरे दौर में चिली के निकोलस जैरी को 6-3, 6(6)-7(8), 6-3 और 7-5 से हरा दिया है। यह पहली बार है, जब कार्लोस ग्रास कोर्ट पर लगातार मुकाबले जीत रहे है। कार्लोस ने विम्बलडन से ठीक पहले एटीपी सिंगल्स टूर के क्वींस क्लब का फाइनल भी जीता था।

SL(W) vs NZ(W) 1st T-20: New Zealand ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

विजय रथ पर सवार कार्लोस ने इससे पहले Wimbledon 2023 के अपने दूसरे दौर में फ्रांस के अलेक्जेंड्रे मुलर को 6-4, 7(7)-6(2) और 6-3 से हराया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2 और 7-5 से हराया था। अब राउंड-16 में उनका सामना ईटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा। कर्लोस इस बार विम्बलडन की ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।

IND vs AFG वनडे सीरीज टली, अब 6 महीने बाद होगा आमना-सामना

जोकोविच का दबदबा कायाम

Wimbledon 2023 के मेंस सिंगल्स में विश्व नंबर-2 नोवाक जोकोविच ने अब-तक खेले गए सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा है। 7 बार के विम्बलडन विजेता नोवाक ने अपने तीसरे दौर में स्विट्ज़रलैंड के स्टेन वावरिंका को 6-3, 6-1 और 7(7)-6(5)लगातार 21वीं बार मात दी है। नोवाक ने इससे पहले अपने दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-3, 7(7)-6(4) और 7-5 से हराया था। वहीं, पहले दौर में उन्होंने अर्जेंटीना के पेड्रो कैचिन को 6-3, 6-3 और 7(7)-6(4) से करारी शिकस्त दी थी। अब राउंड-16 में जोकाविच का मुकाबला पोलैंड के 17वीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हुरकाज से होना है।

Wimbledon 2023: जोकोविच का विजयी अभियान जारी, वावरिंका को हराकर अंतिम-16 में एंट्री

ट्रॉफी की प्रबल दावेदार है ईगा स्वेटेक

Wimbledon 2023 के वुमेंस सिंगल्स में विश्व की नंबर-1 महिला खिलाड़ी पोलैंड की ईगा स्वेटेक ने अपने तीसरे दौर में क्रोऐशिया की पेट्रा मार्टिक को 6-2 और 7-5 से हरा दिया है। ईगा इस समय अपने जबरदस्त प्रदर्शन के कारण विम्बलडन की ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। उन्होंने अपने दूसरे दौर में स्पेन की सारा सोरिब्स टॉर्मो को 6-2 और 6-0 से करारी शिकस्त दी थी। वहीं, पहले दौर में ईगा ने चीन की झू लिन को 6-1 और 6-3 से हराया था। अब राउंड-16 में ईगा का सामना स्विट्ज़रलैंड की बेलिंडा बेनसिक से होगा।

Ashes 2023: जहां स्टीव स्मिथ वहीं बन जाता है नया रिकॉर्ड, अब फील्डिंग में कर दिया बड़ा कारनामा

शानदार लय में दिख रही है रायबकिना

Wimbledon 2023 के वुमेंस सिंगल्स में विम्बलडन की मौजूदा चैम्पियन कजाकिस्तान की एलेना रायबकिना ने अपने तीसरे दौर में इंग्लैंड की केटी बौल्टर को 6-1 और 6-1 से हरा दिया है। पूर्व चैम्पियन इस समस विम्बलडन में सभी मैचों में शानदार लय में नजर आई है। इससे पहले उन्होंने अपने दूसरे दौर में फ़्रांस की अलिज़े कॉर्नेट को 6-2, 7(7)-6(2) से हराया था। वहीं, पहले दौर में एलेना ने अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को रोमांचक मैच में 4-6, 6-1 और 6-2 से मात दी थी। अब राउंड-16 में रायबकिना का मुकाबला ब्राजील की बीट्रिज़ हद्दाद माइया से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here