Athletics: ज्योति याराजी ने तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड, 100 मीटर बाधा दौड़ में बनीं चैंपियन

1124
Advertisement

नई दिल्ली। Athletics: भारत की ज्योति याराजी ने ब्रिटेन में आयोजित लोगबोरो अंतरराष्ट्रीय Athletics मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में दो हफ्ते से कम समय में दूसरी बार अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। आंध्र प्रदेश की 22 साल की धावक ने रविवार को 13.11 सेकंड में दौड़ पूरी की और 13.23 सेकंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया जो 10 मई को लिमसोल में साइप्रस अंतरराष्ट्रीय मीट के दौरान बनाया था। तब ज्योति ने 2002 में बने अनुराधा बिस्वाल के 13.38 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। ज्योति के पिता सूर्यनारायण सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं, जबकि मां कुमारी घरेलू सहायिका है।

Rajasthan Royals: बारिश डाल सकती है गुजरात से मुकाबले में खलल, ये हैं मौसम के मिजाज

पिछले माह की दौड़ को माना गया था अमान्य

ज्योति ने पिछले महीने कोझिकोड में फेडरेशन कप में 13.09 सेकंड का समय निकाला था लेकिन हवा की गति प्लस 2.1 मीटर प्रति सेकंड होने से उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि वैध सीमा प्लस 2.0 मीटर प्रति सेकंड है। ज्योति ने 2020 में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय Athletics चैंपियनशिप में भी 13.03 सेकंड का समय निकाला था, लेकिन उसे अमान्य करार दिया गया क्योंकि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने टूर्नामेंट में उसकी जांच नहीं की थी और भारतीय एथलेटिक्स महासंघ का कोई तकनीकी प्रतिनिधि वहां मौजूद नहीं था ।

GT vs RR: पहले क्वालिफायर में Rajasthan Royals से भिड़ेगी गुजरात, ये होगी रणनीति

Asia Cup Hockey: बढ़त को जीत में नहीं बदल सका भारत, पाक से मैच ड्रा

जकार्ता। Asia Cup Hockey: एशिया कप हॉकी में डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत ड्रॉ से की है। पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। तीसरे क्वार्टर यानी 45 मिनट तक टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही थी। चौथे क्वार्टर में 58 मिनट तक भी स्कोर 1-0 से भारत के पक्ष में था। इसके बाद आखिरी एक मिनट (59वें) में पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। भारत का सामना अब मंगलवार को जापान से होगा जिसने इंडोनेशिया पर 9-0 से बड़ी जीत दर्ज की।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply