नई दिल्ली। Anahat Singh : स्क्वैश से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है। भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह स्क्वैश रैंकिंग में वर्ल्ड की टॉप 100 खिलाड़ियों में पहुंच गई हैं। महज 16 साल की Anahat Singh को करियर की सर्वश्रेष्ठ 93वीं रैंक मिली है। ऐसा पहली बार हुआ है जबकि उन्होंने पीएसए महिला स्क्वैश रैंकिंग में शीर्ष 100 में अपनी जगह बनाई। उन्हें पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के कॉफ्स हार्बर में कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन 2024 स्क्वैश टूर्नामेंट जीतने का फायदा मिला। इस जीत से अनाहत को इस महीने की स्टैंडिंग में 10 स्थानों का फायदा मिला। भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी पिछले साल अप्रैल में 406वें स्थान पर थीं और उन्होंने साल 2024 की शुरुआत विश्व में 133वें नंबर के साथ की थी।
𝐀𝐧𝐚𝐡𝐚𝐭 𝐛𝐫𝐞𝐚𝐤𝐬 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐨𝐩 𝟏𝟎𝟎
Talented #Squash🥍 star Anahat Singh has climbed to world no.9⃣3⃣ in the latest #PSA Women’s rankings, making India🇮🇳 proud once again. She is in top form this year, bagging 6⃣ PSA challenger titles.
Way to go girl, keep… pic.twitter.com/P2KeHpHoDJ
— SAI Media (@Media_SAI) November 5, 2024
अनाहत ने इन टूर्नामेंट्स में जीते खिताब
– ऑस्ट्रेलिया के कॉफ्स हार्बर में कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन 2024 के महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। ये अनाहत का साल 2024 का छठा चैलेंजर खिताब है।
– Anahat Singh ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में महिलाओं की टीम और मिश्रित युगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था।
– इससे पहले अनाहत सिंह ने जनवरी में जेएसडब्ल्यू विलिंगडन लिटिल मास्टर्स और सीनियर टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
– अप्रैल में उन्होंने हमदार्ड स्क्वैश्टर्स नॉर्दर्न स्लैम पीएसए चौलेंजर टाइटल अपने नाम किया।
AUS vs PAK: बदल गया कंगारुओं का कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस खिलाड़ी का मिली कमान
– जून और अगस्त में अनाहत ने HCL स्क्वैश टूर के चेन्नई और कोलकाता लेग्स जीते।
– अगस्त में रिलायंस पीएसए चैलेंजर 3 टूर्नामेंट का खिताब भी हांसिल किया।
– जापान में डायनाम कप एसक्यू-क्यूब ओपन के फाइनल में भी जगह बना ली थी। लेकिन चोट के कारण उन्हें मिस्र की रुकैया सलेम के खिलाफ खिताबी मुकाबले से हटना पड़ा।
– Anahat Singh ने इस साल भारतीय सीनियर और जूनियर नेशनल भी जीते हैं।
IPL Mega Auction: 204 स्लॉट्स के लिए 1500 से अधिक रजिस्ट्रेशन, 16 देशों के प्लेयर्स पर लगेगी बोली
रैंकिंग में अन्य भारतीय खिलाड़ी
आकांक्षा सालुंखे, रैंकिंग में 70वें स्थान पर हैं। उन्होंने हाल ही में फ्रांस में 2 ईएमई ओपन इंटरनेशनल फेमिनिन डी कूजिक्स/लिमोजेस पीएसए चैलेंजर का खिताब जीता था। वह भारत की शीर्ष रैंक वाली महिला स्क्वैश खिलाड़ी हैं। उर्वशी जोशी (129) एकमात्र अन्य भारतीय महिला हैं, जो इस रैंकिंग में शीर्ष 150 शामिल हैं। पुरुषों की रैंकिंग में रमित टंडन 28वें स्थान पर हैं। वो भारत के शीर्ष रैंक वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद वेलावन सेंथिलकुमार 52वें स्थान पर हैं। अभय सिंह, जो हांगझोऊ में कांस्य पदक जीतने वाले अभियान में अनाहत के मिश्रित युगल साथी थे, वर्तमान में दुनिया में 54वें नंबर पर हैं।