Arctic Open 2023: सेमीफाइनल में हारीं सिंधु, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

0
176
Artic Open 2023 Sindhu lost to China's Wang Xi Yi in the semi-finals, Indian challenge in the tournament ends.
Advertisement

वंता। Arctic Open 2023 में भारत की नंबर-1 महिला शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई है। सिंधु की हार के साथ ही भारत का अभियान भी समाप्त हो गया। फिनलैंड के वंता एनर्जिया एरिना में खेले गए इस मुकाबले में सिंधु चीनी शटलर वांग झी यी केे हाथों 12-21, 21-11 और 7-21 से हार गई। विश्व नंबर-13 सिंधु इस टूर्नामेंट में बची एकमात्र भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी थी। इससे पहले किदांबी श्रीकांत 16वें राउंड में हारकर बाहर हो चुके हैं। आर्कटिक ओपन एक बीडब्ल्यूएफ सुपर-500 इवेंट है, जिसके परिणाम पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग रैंकिंग में गिने जाएंगे।

World Cup 2023: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से भिड़ेगी अफ़ग़ानिस्तान, ये हो सकती है प्लेइंग XI

सिंधु को मिला वापसी का मौका

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने Arctic Open 2023 के सेमीफाइनल मैच में चीनी शटलर के सामने साधारण प्रदर्शन किया। मैच के पहले सेट में वांग झी यी ने सिंधु को फ्रंटफुट पर आकर 21-12 से पराजित किया। लेकिन, दूसरे सेट में सिंधु ने शानदार वापसी की और वांग को 21-11 से मात दी। एक घंटे और तीन मिनट तक चले इस नॉक-आउट मुकाबले के आखिरी सेट में वांग ने दोबारा वापसी की और सिंधु के खिलाफ 21-7 से एकतरफा जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।

World Cup 2023: श्रीलंका को बड़ा झटका, कप्तान दसुन शनाका चोट के चलते विश्व कप से बाहर

वांग झी यी ने Arctic Open 2023 के प्री-क्वार्टर फाइनल में सिंधु की हमवतन आकर्षी कश्यप को भी हराया था। सिंधु ने इससे पहले अपने शुरुआती दौर में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा पर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे दौर में ताइवान की सू वेन-ची पर सीधे गेम में जीत हासिल की। वहीं, क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह पर जीत हासिल कर सेमीफइनल का टिकट हासिल किया था। सिंधु ने हाल ही में एशियाई खेलों में भी भाग लिया, जहां वह वुमेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मैच से आगे नहीं बढ़ सकीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here