Home Cricket World Cup 2023: श्रीलंका को बड़ा झटका, कप्तान दसुन शनाका चोट के...

World Cup 2023: श्रीलंका को बड़ा झटका, कप्तान दसुन शनाका चोट के चलते विश्व कप से बाहर

0
World Cup 2023 Big blow to Sri Lanka, captain Dasun Shanaka out of World Cup due to injury

नई दिल्ली। World Cup 2023 में श्रीलंका का सफर अब-तक अच्छा नहीं रहा है। साथ ही में टीम को एक खबर ने बड़ा झटका दिया है। टीम के मौजूदा कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए है। 32 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी को मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद स्कैन से पता चला है कि वे अब को कम से कम तीन सप्ताह के लिए खेल से दूर रहेंगे। उनकी जगह इन-फॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस को कप्तानी सौंपी जाएगी, शनाका की मौजूदगी में वे टीम के उपकप्तान रह चुके है।

IND vs PAK: भारत ने उतारी पाकिस्तान की खुमारी, 7 विकेट से रौंदा

करुणारत्ने लेंगे कप्तान की जगह

World Cup 2023 में अब शेष मैचों के लिए श्रीलंका ने शनाका की जगह उनके साथी ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को अपनी टीम में शामिल करने का विकल्प चुना है। टीम के इस फैसले को शनिवार को इवेंट टेक्निकल कमेटी ने मंजूरी भी दे दी है। करुणारत्ने पहले से ही अपनी टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं और अब वे सोमवार को लखनऊ के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। 27 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ने अप्रैल के बाद से श्रीलंका के लिए मैच नहीं खेला है। उन्होंने अप्रेल में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया था।

विश्व कप से बाहर हुए Kane Williamson; अंगूठे में फ्रैक्चर

विश्व कप में श्रीलंका की खराब शुरुआत

भारत के हाथों एशिया कप फाइनल में बुरी तरह से हारकर आ रही श्रीलंका की टीम को World Cup 2023 के शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्ड 102 रन से हराया था। उस मैच में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। वहीं, हैदराबाद में खेले गए श्रीलंका के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से मात दी। उस मैच में भी श्रीलंका के गेंदबाजों द्वारा एक और रिकॉर्ड बना, 345 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने विश्व कप में सबसे सफल रन चेज किया। इस समय श्रीलंका की टीम अंक तालिका में 7वें पायदान पर मौजूद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version