पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट राहुल सैनी का भव्य स्वागत

0
618
A warm welcome to Rahul Saini, bronze medalist of 19th World Pencak Silat Championship Sports Breaking news today
Advertisement

जयपुर। World Pencak Silat Championship: इंटरनेशनल पेंचक सिलाट फेडरेशन द्वारा मेलाका, मलेशिया में आयाजित 19वीं वर्ल्ड पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में भारत ने कामयाबी के झंडे गाड़े। चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 7 ब्रॉन्ज मैडल जीते। मार्शल आर्ट सिलाट के पदक विजेता खिलाड़ियों में जयपुर के राहुल सैनी भी शामिल हैं। मलेशिया से वापस लौटने पर सैनी को पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में सम्मानित किया गया।

CWG 2022: कनाडा को हरा सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम

CWG 2022: जानिए कौन हैं वेटलिफ्टिंग में भारत के ब्रॉन्ज मैडल विजेता लवप्रीत सिंह

पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष महेश कायथ ने बताया कि इस इंटरनेशनल इवेंट (World Pencak Silat Championship) में भारत ने कुल 7 पदक जीते। लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि पदक विजेताओं में जयपुर के राहुल सैनी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राहुल सैनी ने सीनियर वर्ग में 55-60 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में राहुल ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर देश और दुनिया में जयपुर का नाम रोशन किया। भारतीय दल के वापस लौटने पर आज पानीपेच स्थित पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब में ब्रॉन्ज मैडलिस्ट राहुल सैनी का स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

CWG 2022 Weightlifting: लवप्रीत ने जीता ब्रॉन्ज मैडल, भारत को 14वां पदक

CWG 2022: क्या भारत तोड़ पाएगा 2018 Commonwealth Games का रिकॉर्ड

इस अवसर पर पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष महेश कायथ, निदेशक दिनेश बांगड़, इंटरनेशनल रैफरी पूरण मल, देवेंद्र सारस्वत, अब्दुल रज्जाक, अमित कुमार, रोहिताश कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। महेश कायथ ने इस दौरान राजस्थान के खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देने के लिए नेशनल फैडरेशन के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही युवा खिलाड़ियों को राहुल सैनी से प्रेरणा और मार्गदर्शन लेने के लिए भी प्रेरित किया। कायथ ने बताया कि भविष्य में होने वाली चैंपियनशिप्स में भी राजस्थान से अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी की कोशिश की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here