अगले सत्र में भी Messi बार्सिलोना के साथ ही खेलेंगे, खुद किया ऐलान
बार्सिलोना। आखिरकार वही हुआ, जिसका इंतजार फुटबाॅल प्रशंसक कर रहे थे। लियानेल Messi ने बार्सिलोना छोड़ने से फिलहाल इनकार कर दिया है। इसी के साथ उनके नए क्लब से जुड़ने की तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया। उन्होंने खुद इस बात का ऐलान किया कि वे अगला सत्र भी बार्सिलोना के साथ ही खेलेंगे।
दरअसल, Messi बार्सिलोना छोड़ना तो चाह रहे थे। लेकिन करार के बीच में क्लब छोड़ने पर क्लब मैनेजमेंट नाराज हो गया। और उन्हें हर्जाने के तौर पर करीब 700 मिलियन यूरो चुकाने का नोटिस थमा दिया गया। इतनी भारी-भरकम रकम चुकाने की जगह मेसी ने एक साल और क्लब के साथ ही जुड़े रहने का फैसला किया। बार्सिलोना का Messi के साथ 2021 तक का करार है।
💙❤️ Leo #Messi: “I will give it my all. My love for Barça will never change.” pic.twitter.com/xBh29dTqpr
— FC Barcelona (@FCBarcelona) September 4, 2020
नहीं चाहता कोई विवाद
Messi ने गोल डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ किसी कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ेंगे। उन्होंने कहा- इस क्लब ने मुझे जिंदगी दी। मैं कभी इस क्लब के खिलाफ कोर्ट फाइट नहीं करना चाहता हूं। यहीं मेरे करियर का आगाज हुआ और मैं हीरो बन गया।
सीमा विवाद का असर, भारत में कार्यरत एकमात्र चीनी Table Tennis कोच वापस चीन लौटे
तो यूं हुआ Us Open के दूसरे दौर में में भारत का सफर समाप्त
Messi का परिवार भी था परेशान
Messi ने कहा- मैं यहां से जाना चाहता था, क्योंकि मैं खुश नहीं था। इसलिए मैंने इसे ऑफिशल भी किया, लेकिन जिस तरह का माहौल है मैं वैसे कतई नहीं जाना चाहता। मुझे लगा था कि मैं यहां से जाने के लिए स्वतंत्र हूं, लेकिन सीजन के खत्म होने के बाद मैनेजमेंट ने इसे अलग तरीके से लिया। मैंने जब अपने फैसले के बारे में परिवार को बताया तो मेरी वाइफ और बच्चे रोने लगे थे। वाइफ बार्सिलोना में ही रहना चाहती है और बच्चे वहीं स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। इस पूरे ड्रामा ने मुझे परेशान किया।
चैंपियंस लीग में हार के बाद लिया था फैसला
इसके साथ ही उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया। Messi ने इससे पहले कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं। बार्सिलोना क्लब चाहता था कि वह जून 2021 को अपना करार पूरा होने तक क्लब के साथ रहें। Messi ने चैंपियंस लीग क्वॉर्टर फाइनल में बायर्न म्युनिख के हाथों 8-2 से शर्मनाक हार के बाद क्लब छोड़ने की बात कही थी।