Asian Online Chess: भारतीय पुरुष-महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंची

1178
Advertisement

नई दिल्ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला शतरंज टीम ने शुक्रवार को Asian Online Chess 2020 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जबकि पुरुष टीम ने मंगोलिया पर संघर्षपूर्ण जीत से अंतिम चार में जगह बनाई। भारतीय महिला टीम ने अंतिम आठ के दौर में किर्गिस्तान को दोनों मुकाबलों में आसानी से 4-0 और 3.5-0.5 से हराया। सेमीफाइनल शनिवार को खेला जाएगा जिसमें भारतीय महिलाएं मंगोलिया का सामना करेंगी।

दूसरी तरफ भारतीय पुरुष टीम को मंगोलिया से कड़ी चुनौती मिली। उसने अपने दोनों मुकाबले 2.5-1.5 के समान अंतर से जीते। पुरुष टीम शनिवार को Asian Online Chess 2020 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ईरान से भिड़ेगी। युवा महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपने दोनों मैच जीते। उन्होंने अलेक्सांदा समागनोवा को जबकि पद्मिनी राउत और पी वी नंदिता ने भी अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की। भक्ति कुलकर्णी ने दूसरे मैच में बेगिमाइ जैरबेक के खिलाफ केवल आधा अंक गंवाया।

अब भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है Chennai..अगर ये सब हुआ तो

वैशाली ने पूर्व के राउंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने शीर्ष बोर्ड पर 6.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। कप्तान मेरी एन गोम्स ने पांचवें बोर्ड पर पांच जीत से स्वर्ण पदक जीता था। पदमिनी राउत को तीसरे बोर्ड पर नौ मेचों में 7.5 अंक के साथ रजत पदक मिला था। पुरुषों के के शशिकिरण ने नौ में से आठ अंक लेकर दूसरे बोर्ड में रजत पदक हासिल किया।

चेन्नई के लिए ‘फाइनल’ मुकाबला..सामने होगी Mumbai Indians

Asian Online Chess 2020: पुरुषों के क्वार्टरफाइनल में निहाल सरीन कड़ी चुनौती पेश करने के बाद गैंजोरिग अमरतुवशिन से हार गये जबकि एस पी सेतुरमन और शशिकिरण ने जीत दर्ज की। सूर्य शेखर गांगुली ने ड्रॉ खेला। दूसरे मैच में बी अधिबान और सरीन ने अपनी बाजियां जीती। शशिकिरण ने बाजी ड्रॉ खेली जबकि गांगुली को हार झेलनी पड़ी। टूर्नामेंट का फाइनल 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply