जयपुर। CBSE क्लस्टर एथलेटिक्स मीट : महावीर पब्लिक स्कूल, जयपुर के छात्रों ने बगड़ (झुंझुनूं) में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। इसके अलावा स्कूल के 7 अन्य खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबलों में स्थान सुनिश्चित किया, जो स्कूल की एथलेटिक्स प्रतिभा का प्रमाण है। इसके अलावा स्कूल की एक बड़ी उपलब्धि ये भी रही कि कार्तिक मल्होत्रा (हाई जंप अंडर-19) और रिधविन मुद्गल (हाई जंप अंडर-17) का चयन नेशनल्स के लिए हुआ है।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मॉडर्न स्कूल की जीत में देव का पंजा, रयान ने संस्कार स्कूल को दी मात
स्कूल के सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय एथलीट डॉ. सोनिका गोदारा के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। जिनके सशक्त प्रशिक्षण और मार्गदर्शन से ही यह सफलता संभव हो पाई है। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने पूरे दल को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह स्कूल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
Commonwealth Games की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा भारत, IOA ने दी औपचारिक मंजूरी
स्टूडेंट्स-कोच की कठिन मेहनत का परिणाम
स्कूल प्रिंसिपल सीमा जैन ने स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे ग्राउंड पर आकर बच्चे तैयारी कर रहे थे। कोच पूरा सहयोग दे रहे थे। इस कारण पूरी उम्मीद थी कि इस CBSE क्लस्टर एथलेटिक्स मीट में स्कूल को मेडल जरूर मिलेगा। ये स्कूल के लिए भी गौरव की बात है।