Home Hockey Junior Hockey World Cup: भारत और पोलैंड के बीच मुकाबला कल, भारत...

Junior Hockey World Cup: भारत और पोलैंड के बीच मुकाबला कल, भारत के लिए जीत जरूरी 

0

नई दिल्ली। गत चैंपियन भारतीय टीम को एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) के क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए शनिवार को पोलैंड के खिलाफ पूल बी का आखिरी मैच हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रबल दावेदार माने जा रहे भारत को पहले ही मैच में फ्रांस ने 5-4 से शिकस्त देकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इससे भारत के अभियान को तगड़ा झटका लगा और पूल में शीर्ष रहने की उसकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।

Indonesia Open 2021: सिम युजिन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

भारत पूल बी में दूसरे स्थान पर 

Junior Hockey World Cup में एक जीत और एक हार के बाद भारत पूल बी में दूसरे स्थान पर है जबकि फ्रांस दोनों मैच जीतकर टॉप पर है। पोलैंड तीसरे स्थान पर है. क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला बेल्जियम से हो सकता है, जो पूल ए में शीर्ष रह सकती है। ऐसे में भारत को आत्ममुग्धता से बचकर खेलना होगा। फ्रांस के खिलाफ टीम इंडिया बिल्कुल लय में नहीं दिखी। दूसरे मैच में कनाडा के सामने हालांकि उसने चिर परिचित लय का प्रदर्शन किया। अब यहां से भारत को हर मैच जीतना होगा।

IPL 2022: आइपीएल मेगा ऑक्शन में जाएंगे श्रेयस अय्यर

भारत के लिए अब हर मैच जीतना जरूरी

मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ”फ्रांस से मिली हार को लेकर अब कुछ नहीं किया जा सकता. यहां से हमें हर मैच जीतना होगा, तभी खिताब बरकरार रख सकेंगे।” उन्होंने कहा, ”अभी पूरा फोकस पोलैंड के खिलाफ मैच पर है। उसे जीतकर ही आगे के बारे में सोच सकते हैं। टीम के लिए यह सबक रहा है। हर मैच कुछ सिखाता है। यही मैं सीनियर खिलाड़ियों से भी कहता हूं।” दोनों मैचों में भारत ने गोल करने के मौके बनाए, लेकिन उन्हें पूरी तरह भुनाने में असफल रहा। कप्तान विवेक सागर प्रसाद की अगुवाई वाली मिडफील्ड भी पिछले मैच में जोश में दिखी। डिफेंस को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version