Home sports Badminton Indonesia Open 2021: सिम युजिन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी...

Indonesia Open 2021: सिम युजिन को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

0

नई दिल्ली। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शुक्रवार को इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Open Super 1000) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सिम युजिन को मात दी।

IPL 2022: आइपीएल मेगा ऑक्शन में जाएंगे श्रेयस अय्यर

सिंधु का सामना असुका ताकाहाशी से होगा

Indonesia Open में सिंधु ने युजिन को 14-21, 21-19, 21-14 से परास्त किया। अब सिंधु का सामना जापान की असुका ताकाहाशी और दूसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की इंतानोन रेचानोक के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता से होगा।

Pat Cummins को मिली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान

शानदार फॉर्म में पीवी सिंधु 

पीवी सिंधु के लिए युजिन के खिलाफ मैच आसान नहीं था। उसने एक समय 7-1 की बढ़त बना ली लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने लगातार छह अंक लेकर वापसी की और फिर ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली। उन्होंने इस लय को कायम रखते हुए पहला गेम जीता। दूसरे गेम में भी युजिन शुरुआत में आक्रामक रहीं लेकिन सिंधु ने अपने स्ट्रोक्स पर नियंत्रण रखकर उन्हें लंबी रैलियों में उलझाया। अपने अपार अनुभव का प्रयोग करते हुए सिंधु ने यह गेम जीता। निर्णायक गेम में सिंधु ने युजिन को मौका नहीं दिया।

Junior Hockey World Cup: भारत ने कनाडा को 13-1 से रौंदा, संजय की लगातार दूसरी हैट्रिक

बी साई प्रणीत का मुकाबला विक्टर एक्सेलसन से होगा 

Indonesia Open Super 1000 में भारत के बी साई प्रणीत पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन और पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलेंगे। विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज प्रणीत ने फ्रांस के 70वीं रैंकिंग वाले क्रिस्टो पोपोव को 21-17, 14-21, 21-19 से मात दी। मेन्स डबल्स में भारत की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का सामना मलेशिया के गोह जे फेइ और नूर इजुद्दीन से होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version