Home Cricket Pat Cummins को मिली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान

Pat Cummins को मिली ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान

0

नई दिल्ली। विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान सौंपी गई है। कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 47वें टेस्ट कप्तान बने हैं। अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। यह 65 साल में पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी गेंदबाज को सौंपी गई है। कमिंस ने टिम पैन की जगह ली है। पैन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच अगले महीने से एशेज सीरीज खेली जाएगी।

Junior Hockey World Cup: भारत ने कनाडा को 13-1 से रौंदा, संजय की लगातार दूसरी हैट्रिक

3 साल बाद स्टीव स्मिथ को मिली अहम जिम्मेदारी

2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्‍ट में बॉल टेंपरिंग के बाद स्टीव स्मिथ से कप्‍तानी छीन ली गई थी और उनकी जगह टिम पैन को टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया गया था। स्मिथ पर एक साल का बैन भी लगा था। वापसी के बाद वह बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे, हालांकि स्मिथ पर एक बार फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भरोसा जताया है। उप कप्तान बनने पर स्मिथ ने कहा, “मैं टीम की लीडरशिप में लौट कर काफी खुश हूं। मैं Pat Cummins की मदद करने को तैयार हूं। कमिंस और मैं काफी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं इसलिए हम एक दूसरे की शैली को जानते हैं।”

National Shooting: सौरभ को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीता सोना 

65 साल बाद गेंदबाज बना ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान 

Pat Cummins ऑस्ट्रेलिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। वे अब तक 34 टेस्ट, 69 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। कमिंस टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर भी हैं। कमिंस के नाम टेस्ट में 164, वनडे में 111 और टी20 इंटरनेशनल में 42 विकेट दर्ज है। ऑस्टे्लिया के लिए 1956 में  रेमंड लिंडवाल ने 1956 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में कप्तानी की थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version