2023 के Hockey वर्ल्ड कप का हो सकता है आयोजन
नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़ा Hockey स्टेडियम ओडिशा के राउरकेला में बनाया जाएगा। करीब 20 हजार दर्शक क्षमता वाले यह स्टेडियम 2023 एफआईएच Hockey विश्व कप की मेजबानी कर सकता है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने गुरूवार को खुद इस बात का ऐलान किया। इस स्टेडियम का निर्माण बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय में करीब 15 एकड़ भूमि पर तैयार किया जाएगा।
The biggest stadium in India will redefine sports landscape in the region, known as hockey powerhouse & its unparalleled love for the game. The world class stadium with modern amenities will be a befitting venue for a grand event like #OdishaHockeyWorldCup2023.@TheHockeyIndia https://t.co/wUqX3S9xpY
— Odisha Sports (@sports_odisha) December 24, 2020
BCCI: IPL में 2022 से खेलेंगी 10 टीम, प्रथम श्रेणी क्रिकेटर्स को मिलेगा मुआवजा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ओडिशा एक बार फिर 2023 में पुरुष Hockey विश्व कप की गौरवशाली मेजबानी करेगा। 2023 के हाॅकी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का आयोजन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में किया जाएगा।
What could be a better news than this! Hon’ble CM @Naveen_Odisha announced a new world-class hockey stadium in my home city #Rourkela, set to host FIH Men’s Hockey World Cup 2023 along with previous host #Bhubaneswar. #OdishaForHockey @sports_odisha @TheHockeyIndia @FIH_Hockey https://t.co/ITtXuil9tl
— Dilip Kumar Tirkey (@DilipTirkey) December 24, 2020
Boxing Day Test: भारतीय टीम में जडेजा, पंत और राहुल की वापसी तय
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हम राउरकेला में 20,000 दर्शक की क्षमता वाला नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का हाॅकी स्टेडियम बनाएंगे। इस हाॅकी स्टेडियम में सभी आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद होंगी और मुझे उम्मीद है कि यह विश्व में हॉकी के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम के रूप में बनकर उभरेगा। वहीं दूसरी ओर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के 17 ब्लॉकों में सिंथेटिक Hockey टर्फ विकसित करने का काम शुरू हो चुका है।
कजाकिस्तान में मिलेगा भारतीय पहलवानों को Tokyo OLympic का टिकट
गौरतलब है कि हाल ही में राज्य सरकार, अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ, खेल और युवा कार्य मंत्रालय और Hockey India के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय टीम ने राउरकेला का दौरा किया और बुनियादी ढांचे का जायजा लिया था। नया स्टेडियम विश्व कप से पहले बनकर तैयार हो जाएगा। सुंदरगढ़ जिला हाॅकी की प्रतिभाओं का एक बड़ा केन्द्र माना जाता है। दिलीप टर्की और सुनीता लाकड़ा जैसे खिलाड़ियों विश्व स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। इससे पहले भी ओडीशा को Hockey विश्व कप की मेजबानी का मौका मिल चुका है।