Chetan Sharma की टीम में अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती नए चेहरे
अहमदाबाद। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज Chetan Sharma टीम इंडिया के नए मुख्य चयनकर्ता चीफ सलेक्टर होंगे। बीसीसीआई की आज मोटेरा स्टेडियम में हुई एजीएम के बाद यह बड़ा फैसला सामने आया है। बीसीसीआई ने सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति की कमान Chetan Sharma को सौंप दी है। इसके अलावा BCCI ने समिति के सदस्य के तौर पर अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती को शामिल किया है।
Based on CAC’s recommendations Mr Chetan Sharma, Mr Abey Kuruvilla and Mr Debashish Mohanty have been appointed to the senior selection committee. Mr Sharma will be head the selection panel.
Details 👉 https://t.co/05nmQMBAVh pic.twitter.com/XIUDDiRGzY
— BCCI (@BCCI) December 24, 2020
नई चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल फरवरी में होने वाली घरेलू सीरीज के लिए टीम चुनेगी। सिलेक्शन पैनल में कुल 5 सदस्य हैं। इन तीनों के अलावा सिलेक्शन पैनल में भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी और हरविंदर सिंह भी हैं। इन दोनों का कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ है। चुने गए तीनों सदस्य मौजूदा सदस्य सुनील और हरविंदर के साथ मिलकर काम करेंगे।
UPDATE – The Board of Control for Cricket in India held its 89th Annual General Meeting on Thursday at Ahmedabad.
More details – https://t.co/wUD8TX1QaT pic.twitter.com/MK3THN4qdM
— BCCI (@BCCI) December 24, 2020
BCCI ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर इसका ऐलान किया। BCCI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘भविष्य में कमेटी की अध्यक्षता Chetan Sharma करेंगे, क्योंकि वे सिलेक्शन पैनल के सभी सदस्यों में सीनियर हैं। CAC सिलेक्शन कमेटी के कार्यकाल का एक साल बाद समीक्षा करेगी।
CAC के सदस्यों ने किया चुनाव
तीनों नए सदस्य को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने BCCI के 89वें AGM में इंटरव्यू के बाद चुना। BCCI ने कहा, ‘CAC के सदस्य मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नायक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मिले। तीनों ने मिलकर सिलेक्शन कमेटी के लिए Chetan Sharma, अभय और देबाशीष के नाम की सिफारिश की।
उड़ीसा में बनेगा भारत का सबसे बड़ा Hockey स्टेडियम
वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेने वाले बॉलर हैं Chetan Sharma
Chetan Sharma को सीनियर चयन समिति की कमान सौंपा जाना एक वरिष्ठ क्रिकेटर को मिला सम्मान है। चेतन शर्मा ने 11 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने ने अपने इंटरनेशनल करियर में 23 टेस्ट में 61 और 65 वनडे मैचों में 67 विकेट अपने नाम किए।
BCCI: IPL में 2022 से खेलेंगी 10 टीम, प्रथम श्रेणी क्रिकेटर्स को मिलेगा मुआवजा
Chetan Sharma विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी रहे हैं। उन्होंने 187 में भारत में आयोजित किए गए विश्व कप में यह कारनामा किया था। चेतन शर्मा ने 16 साल की उम्र में हरियाणा की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था। और टीम इंडिया में उनका पदार्पण 1983 में हुआ, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम में उन्हें शाामिल किया गया था।