Asia Cup से पहले टीम इंडिया को मिलेगा स्पांसर, इस कंपनी ने की पेशकश; प्रक्रिया शुरू

601
Asia Cup process of sponsorship for team india has started, many companies shown interest, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup: बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल स्पांसर कंपनी ड्रीम11 के बीच करार खत्म हो गया है। 2023 से ड्रीम11 टीम इंडिया की टाइटल स्पांसर थी, लेकिन हाल ही में नए ऑनलाइन गेमिंग बिल लागू होने के बाद फैंटसी स्पोर्ट्स कंपनी का करार खत्म हो गया है। इसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने की है। बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सरशिप को खोजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एशिया कप शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं, इससे पहले ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा समेत कुछ और कंपनियों ने स्पॉन्सरशिप करार करने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि एशिया कप से पहले कोई करार हो, इसकी संभावना बहुत कम है।

Ajinkya Rahane भी लेंगे रिटायरमेंट, कभी भी कर सकते हैं बड़ा ऐलान!

टोयोटो सहित कई कंपनिया आगे आई, हालांकि पुष्टि नहीं

Asia Cup में बिना टाइटल स्पांसर के खेलेगी टीम इंडिया, Dream11 ने वापिस ली स्पांसरशिप

कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन गेमिंग बिल कानून लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है। इस नियम के तहत भारत में रियल मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लग गया है, इसके खिलाफ सख्त कानून बने हैं। इसके बाद ही बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच करार खत्म हो गया, जो 2026 तक चलना था। देवजीत सैकिया ने बताया कि नए नियमों के बाद बीसीसीआई स्पॉन्सरशिप की डील ड्रीम 11 या अन्य गेमिंग कंपनी के साथ नहीं रख सकती। नए नियम के तहत अब इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं है। अब हम दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं और इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम Asia Cup के लिए स्पांसर की तलाश में है और अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। जब कुछ तय होगा तो इसकी जानकारी हम मीडिया को देंगे।

Shakib Al Hasan टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

बीसीसीआई और ड्रीम11 के बीच 44 मिलियन डॉलर में हुआ था करार

ड्रीम11 ने 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के टाइटल स्पांसर के अधिकार खऱीदे थे। ये 3 साल के लिए डील हुई थी, जो 2026 तक चलनी थी। हालांकि ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद ये Asia Cup से ठीक पहले खत्म हो गया। ड्रीम11 ने ये अधिकार 44 मिलियन डॉलर (करीब 358 करोड़ रुपये) में खरीदे थे। हालांकि अधिकारी ने कहा कि एशिया कप से पहले नया स्पॉन्सरशिप करार मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम के नए टाइटल स्पांसर के लिए प्रक्रिया चल रही है। हमें इसके लिए विज्ञापन देना है, जिसके बाद प्रस्ताव आएंगे। उनकी समीक्षा करके हम फैसला लेंगे, इसमें समय लगेगा।

Share this…