Shakib Al Hasan टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने

472
Advertisement

नई दिल्ली। Shakib Al Hasan : बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल कर लिया है। वे इस फॉर्मेट में 500 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2025) में एंटिगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ दर्ज की।

Mo. Rizwan फिर साबित हुए फिसड्डी, करोड़ों लेकर अपनी इस टीम को भी डुबोया

शाकिब का दमदार प्रदर्शन

रविवार को खेले गए मैच में Shakib Al Hasan ने सिर्फ 2 ओवर में 11 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए। इस प्रदर्शन की बदौलत फाल्कन्स ने पैट्रियट्स को 7 विकेट से मात दी और अंकतालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखा। मैच से पहले शाकिब को 500 विकेट पूरे करने के लिए केवल 1 विकेट की दरकार थी, जो उन्होंने अपनी छठी गेंद पर हासिल कर लिया।

Sanju Samson ने दिखाई तूफानी फार्म, महज 42 गेंदों में जड़ा शानदार शतक

पैट्रियट्स की कमजोर बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 133/9 तक ही पहुँच पाई। शुरुआत से ही उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

  • एविन लुईस – 31 गेंदों पर 32 रन

  • मोहम्मद रिज़वान – 30 गेंदों पर 26 रन
    इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। टीम के चार खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए, जबकि तीन बल्लेबाज रनआउट हुए।

Sourav Ganguly बने इस टीम के हेड कोच, अब कोचिंग के मैदान हाथ आजमाने की तैयारी

करिमा गोर बने जीत के हीरो

BAN vs AUS: Shakib Al Hasan इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाल्कन्स को पिच से जूझना पड़ा, लेकिन करिमा गोर ने नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। शाकिब के आउट होने के बाद जब टीम को 28 रन चाहिए थे, तब गोर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लगातार चौके-छक्के लगाकर दबाव कम किया और अपनी पारी को अर्धशतक तक पहुँचाया। आखिरी ओवर में गोर ने चौका लगाकर फाल्कन्स को 2 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

Asia Cup में बिना टाइटल स्पांसर के खेलेगी टीम इंडिया, Dream11 ने वापिस ली स्पांसरशिप

Shakib Al Hasan: बॉल और बैट दोनों से कमाल

Shakib Al Hasan सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी साबित हुए हैं। टी-20 में 500 विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाजों के पास शाकिब जैसा रिकॉर्ड नहीं है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 7500+ रन भी बना लिए हैं। इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 25 रन बनाए। खास बात यह रही कि अश्मीद नेद की गेंद पर उन्होंने पहले लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुँचने में मदद की।

Share this…