Home Hockey Asian Champions Trophy में भारत ने चीन को दी मात, कल जापान...

Asian Champions Trophy में भारत ने चीन को दी मात, कल जापान से मुकाबला

0
India beats China in Asian Champions Trophy Hockey, will face Japan tomorrow

नई दिल्ली। Asian Champions Trophy 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने जीत के साथ आगाज किया। पेरिस ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम ने चीन के हुलुनबुइर में खेले जा रहे टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में मेजबान चीन को 3-0 से शिकस्त दी। भारत का अगला मुकाबला 9 सितंबर को जापान से होगा। चीन के खिलाफ डिफेंडिंग चैंपियन भारत की ओर से सुखजीत सिंह, उत्तम सिंह और अभिषेक ने गोल किए। इस जीत के साथ ही पेरिस की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की है। भारत ने इस टूर्नामेंट का पिछला सीजन भी जीता था। ऐसे में भारत पर दबाव रहेगा कि वो पेरिस की फॉर्म को बरकरार रखे और यहां भी जीत दर्ज करे।

 मजबूत प्रदर्शन से हासिल की जीत

ओलंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के बाद पहला टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy) खेलने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में मिले मौकों को भुनाया। और डिफेंस में भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए चीन को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया। भारत के लिए सुखजीत ने पहले क्वार्टर के 14वें मिनट गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर की समाप्ति से ठीक तीन मिनट पहले मैच के 27वें मिनट में उत्तम सिंह ने गोलकर इस बढ़त को दोगुना कर दिया। हाफ टाइम तक भारत चीन से 2-0 से आगे था।

Paris Paralympics में भारत खाते में 29 पदक, 10वें दिन जीते एक-एक गोल्ड और ब्रॉन्ज

तीसरे हाफ में तीसरा गोल

तीसरे हाफ में खेल शुरू होने के महज दो मिनट बाद भी मैच के 32वें मिनट में अभिषेक ने शानदार रिवर्स हिट से गोल किया। ये मैच में भारत का तीसरा गोल था। चीन पर 3-0 की बढ़त बनाने के बाद भी भारत के फारवर्ड्स ने लगातार हमले जारी रखे और चीनी खिलाड़ियों पर दबाव बनाए रखा। भारतीय डिफेंडर्स ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई और चीन को आखिरी मिनट तक भी बढ़त को कम करने का कोई मौका नहीं दिया। आखिर में Asian Champions Trophy का यह पहला मुकाबला भारत के पक्ष में 3-0 के अंतर पर ही समाप्त हुआ।

US Open : एरिना सबालेंका बनीं वीमेंस सिंगल्स की नई चैंपियन, चौथा ग्रैंडस्लैम जीताx

कल जापान से होगा मकाबला

Asian Champions Trophy में भारत पूल एक का अपना दूसरा मुकाबला कल यानि 9 सितंबर को जापान के खिलाफ खेलेगा। पिछले साल भारत ने घरेलू मैदान पर यह टूर्नामेंट जीता था जिससे वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में चार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई थी। ऐसे में भारत के पास इस बार ये टूर्नामेंट 5वीं बार जीतने का मौका होगा। आज खेले गए अन्य मैचों में मलयेशिया ने पाकिस्तान को 2-2 से बराबरी पर रोका जबकि जापान और कोरिया ने 5-5 से ड्रॉ खेला।

Exit mobile version