IND vs BAN : पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पंत की वापसी, सरफराज-ध्रुव को जगह

912
Advertisement

मुंबई। IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने 19 सितंबर से चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए 16 सदस्यों की स्क्वाड की घोषणा की है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम में युवा और वरिष्ठ सदस्यों का बेहतरीन समन्वय किया गया है। मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान और ध्र्रुव जुरैल को एक बार फिर मौका दिया गया है। वहीं लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला। विराट कोहली, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। तीनों इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

बांग्लादेश से 2 टेस्ट और 3 टी-20 खेलेंगे बांग्लादेश का भारत दौरा 19 सितंबर से शुरू होगा। चेन्नई में IND vs BAN पहला टेस्ट और 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। 6, 9 और 12 अक्टूबर को 3 टी-20 खेले जाएंगे। मुकाबले ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में होंगे।

Asian Champions Trophy में भारत ने चीन को दी मात, कल जापान से मुकाबला

खत्म हुआ पंत पर सस्पेंस

IND vs BAN सीरीज के पहले टेस्ट के लिए चुनी गई स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद पंत फिलहाल दलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी का हिस्सा हैं। पंत की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर तरह-तरह के कयास लग रहे थे लेकिन अब इन सभी पर विराम लग गया है। टीम मैनेजमेंट, कप्तान रोहित और कोच गौतम गंभीर ने उन पर पूरा भरोसा जताया है। पंत ने आखिरी बार टेस्ट मैच बांग्लादेश के ही खिलाफ दिसंबर, 2022 में खेला था। हालांकि यहां पंत को ध्रुव जुरेल से चुनौती मिल सकती है। ऋषभ की अनुपस्थिति में जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था और अब जुरेल को भी बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।

US Open : एरिना सबालेंका बनीं वीमेंस सिंगल्स की नई चैंपियन, चौथा ग्रैंडस्लैम जीता

युवाओं पर जताया कोच-कप्तान ने भरोसा

पहले टेस्ट के लिए घोषित स्क्वाड में 4 युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। मिडिल ऑर्डर बैटर सरफराज खान, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है। दयाल को छोड़कर बाकी तीनों प्लेयर्स ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में डेब्यू किया था। दयाल ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड में 4 विकेट लिए थे और अब उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया गया है।

Rahul Dravid बने Rajasthan Royals के नए कोच, IPL खिताब दिलाने की जिम्मेदारी

IND vs BAN: ये है भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरैल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।

Share this…