भुवनेश्वर। Hockey WC 2023: भुवनेश्वर और राउरकेला में खेले जा रहे Hockey WC 2023 के ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा चुके हैं। 16 टीमों में से चार टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, चार ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। आज से क्रॉसओवर मुकाबले शुरू होंगे। जिसमें जीतने वालीं 4 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी और चार बाहर हो जाएंगी। भारतीय टीम अपने क्रॉसओवर मुकाबले में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मैच शाम 7 बजे से कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
Good luck, team! 🤝 See you on the field tomorrow! 🏑#IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #INDvsNZL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI @BlackSticks pic.twitter.com/49J1HlaE6X
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 21, 2023
ये टीमें पहुंची वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में
Hockey WC 2023 में 16 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया था। हर ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें बाहर हो गईं। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों में पूल ए से ऑस्ट्रेलिया, पूल बी से बेल्जियम, पूल सी से नीदरलैंड और पूल डी से इंग्लैंड है। बाहर होने वाली टीमों में पूल ए से दक्षिण अफ्रीका, पूल बी से जापान, पूल सी से चिली और पूल डी से वेल्स है।
Hockey WC 2023: भारत की बढ़ी मुसीबत, हार्दिक पूरे विश्वकप से बाहर
क्रॉसओवर में में इन टीमों ने बनाई जगह
क्रॉसओवर में राउंड में हर ग्रुप से दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें पहुंची हैं। पूल-ए से अर्जेंटीना और फ्रांस, पूल बी से जर्मनी और दक्षिण कोरिया, पूल सी से मलयेशिया और न्यूजीलैंड, पूल डी से भारत और स्पेन ने क्रॉसओवर में जगह बनाई है।
Ready for tomorrow’s challenge! 👊🏑
🇮🇳 IND VS NZL 🇳🇿 #IndiaKaGame #HockeyIndia #HWC2023 #StarsBecomeLegends #HockeyWorldCup #INDvsNZL @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/gSop0noPQe
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 21, 2023
क्रॉसओवर में ऐसे खेले जाएंगे मुकाबले
इस राउंड में पूल ए की टीमों का मुकाबला पूल बी और पूल सी की टीमों का मुकाबला पूल डी से होगा। पूल ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल बी में तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम से होगा। पूल ए में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम पूल बी में दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी। इसी तरह पूल सी और पूल डी की टीमों के बीच मैच होगा।
IND vs WAL: भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया, क्वार्टर फाइनल के लिए होगी न्यूजीलैंड से भिड़ंत
भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से
Hockey WC 2023 में भारतीय टीम पूल डी में दूसरे स्थान पर रही थी। उसने तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच ड्रॉ रहा था। टीम इंडिया और इंग्लैंड के सात-सात अंक थे, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण इंग्लैंड क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। टीम इंडिया ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहने वाल टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। न्यूजीलैंड को तीन मैच में एक जीत और दो हार मिली थी। भारत 2010 में पिछली बार क्वार्टर फाइनल खेला था। उसकी नजर 13 साल बाद अंतिम-8 में पहुंचने पर होगी।
The FIH Odisha Hockey Men’s World Cup 2023 Bhubaneswar-Rourkela has reached the knockout stages. Here are the potential knockout games coming your way.#HockeyIndia #IndiaKaGame #HWC2023 #HockeyWorldCup2023 @CMO_Odisha @IndiaSports @sports_odisha @Media_SAI pic.twitter.com/TKzXSYuLNK
— Hockey India (@TheHockeyIndia) January 21, 2023
Hockey WC 2023: क्रॉसओवर मुकाबलों का पूरा शेड्यूल क्या है?
तारीख टीमें मैदान समय
22 जनवरी मलयेशिया बनाम स्पेन कलिंगा स्टेडियम शाम 4ः30 बजे से
22 जनवरी भारत बनाम न्यूजीलैंड कलिंगा स्टेडियम शाम 7ः00 बजे से
23 जनवरी जर्मनी बनाम फ्रांस कलिंगा स्टेडियम शाम 4ः30 बजे से
23 जनवरी अर्जेंटीना बनाम कोरिया कलिंगा स्टेडियम शाम 7ः00 बजे से