Australian Open 2023 में बड़ा उलटफेर, टॉप सीड इगा स्विटेक और कोको गॉफ बाहर

532
Big upset in Australian Open 2023, Top seed Iga Swiatek, coco gauff Knocked out
Advertisement

नई दिल्ली। Australian Open 2023 में रविवार को बड़े उलटफेर हुए। दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विटेक महिला एकल के चौथे दौर में हारकर ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गईं। ऐलेना रयबकिना ने स्विटेक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 के अंतर से मात दी। इसके अलावा खिताब की एक अन्य प्रबल दावेदार सातवीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। गॉफ को जेलेना ऑस्टेपेंको ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से शिकस्त देकर Australian Open 2023 से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

चौथे दौर के मुकाबले में इस बार वर्ष 2022 की दो ग्रैंडस्लैम विजेता खिलाड़ी आमने-सामने थीं। कजाखिस्तान की वर्ल्ड नंबर 22 ऐलेना रयबकिना ने इगा स्विटेक को करीब डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से मात दी और अंतिम 8 में जगह बनाई। यह पहला मौका है जबकि ऐलेना रयबकिना ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। रयबकिना ने अपने पिछले 10 में से 9 मुकाबलों में टॉप 10 खिलाड़ियों के खिलाफ जीत दर्ज की है। लेकिन टॉप सीड खिलाड़ी को वो कभी भी नहीं हरा सकीं। पूर्व टॉप सीड एश्ले बार्टी के खिलाफ उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार इगा स्विटेक को हराकर उन्होंने इस सिलसिले को तोड़ दिया।

पहले सेट में रयबकिना ने स्विटेक पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद टॉप सीड इगा ने वापसी करते हुए सेट को 2-2 गेम की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद रयबकिना ने फिर इगा की सर्विस ब्रेक की और सेट में 4-3 की बढ़त बना ली। आखिर में यह सेट रयबकिना ने 6-4 से अपने नाम किया। पहले सेट में उन्होंने फर्स्ट सर्व पर 79 फीसदी अंक बटोरे। दूसरे सेट में स्विटेक ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहले सेट की गलतियों को नहीं दोहराया और सेट में 3-0 से बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने इतिहास रच दिया। रयबकिना ने अगले 7 में से 7 गेम जीतकर दूसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम कर Australian Open 2023 के अहम मुकाबले में जीत दर्ज की।

Share this…

Leave a Reply