National Bank Open : विक्टोरिया एमबोको का धमाका, टॉप सीड कोको गॉफ को हराकर किया बाहर

530
National Bank Open 2025, Victoria Mboko beat top seed Coco Gauff, latest Sports Update
Advertisement

मांट्रियल। National Bank Open : कनाडा की युवा खिलाड़ी विक्टोरिया एमबोको ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया। एमबोको ने शीर्ष वरीय कोको गॉफ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दुनिया की 85वें नंबर की खिलाड़ी और 18 वर्षीय एमबोको ने एक घंटा और 22 मिनट में गॉफ को 6-1 6-4 से एकतरफा अंदजा में शिकस्त दी।

फ्रेंच ओपन जीतने के बाद से गॉफ की पांच मैच में यह तीसरी हार है। फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद उन्हें बर्लिन और विंबलडन में पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को हुए National Bank Open के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गॉफ ने पांच डबल फॉल्ट किए। उन्होंने पहले मैच में डेनियली कोलिन्स के खिलाफ 23 और वेरोनिका कुदरमेतोवा के खिलाफ 14 डबल फॉल्ट किए थे।

Ravindra Jadeja का बल्लेबाजी में कहर, सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ा, इस मामले में भारतीय बैटर्स में टॉप पर

कोस्तयुक-यास्त्रेमस्का आमने-सामने

National Bank Open के अन्य मुकाबलों में 24वीं वरीय यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक ने अमेरिका की मैकार्टनी केसलर को 5-7 6-3 6-3 से हराया। जबकि कजाखस्तान की नौंवी वरीय एलेना रिबाकिना ने यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का को 5-7 6-2 7-5 से हराया। क्वार्टर फाइनल में कोस्तयुक और यास्त्रेमस्का आमने-सामने होंगी।

WI vs PAK : आखिरी गेंद पर चौके से इंडीज ने पाक को चटाई धूल, दूसरा टी20 2 विकेट से जीता

पोपिरिन National Bank Open के क्वार्टर फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया के गत चैंपियन एलेक्सी पोपिरिन ने National Bank Open में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पोपिरिन ने डेनमार्क के पांचवीं वरीयता प्राप्त होल्गर रूण को 4-6, 6-2, 6-3 से हराया। तीन सेट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज करके पोपिरिन ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही अमेरिका के एलेक्स मिशेलसन भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने हमवतन लर्नर टिएन को 6-3, 6-3 से हराया।

National Bank Open 2025, Victoria Mboko beat top seed Coco Gauff, latest Sports Update

Share this…