Asian Champions Trophy: सबसे बड़ा मुकाबला आज शाम, आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

0
450
Asian Champions Trophy the gratest rivalry, india vs pakistan hockey match today, india already in semifinals
Advertisement

चेन्नई। Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम आज एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। मैच रात 8.30 बजे से चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का संघर्ष काफी पुराना है। पहली बार दोनों टीमें 1956 के ओलिंपिक में भिड़ी थी। इसमें भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 में एशिया कप के दौरान खेला गया था जो कि 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 में जहां भारत चार मैचों में 10 पॉइंट्स के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी की पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान इतने ही मैचों में पांच अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Asian Champions Trophy Hockey: पेनल्टी कॉर्नर गंवाए और की गलतियां, जापान ने भारत को ड्रॉ पर रोका

आज पाकिस्तान हारा तो होगा प्रतियोगिता से बाहर

हेड टु हेड में पाकिस्तान भारत से 18 जीत से आगे है, यानी भारत ने 64 और पाकिस्तान ने 82 मैच जीते है। हालांकि, भारत अपने पिछले 14 मुकाबलों में पाकिस्तान से नहीं हारा है। भारत चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। पाकिस्तान Asian Champions Trophy में अपने शुरूआती मैच में मलेशिया के खिलाफ 3-1 से हार गया था। इसके बाद सोमवार को पाकिस्तान की पहली जीत चीन के खिलाफ आई। टीम ने चीन को 2-1 से हराया। अगर जापान दिन की शुरुआत में चीन को हरा देता है, तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के खिलाफ जीत या ड्रॉ की जरूरत होगी और इस कारण टीम पर दबाव होगा।

Asian Champions Trophy Hockey: भारत का विजयी आगाज, चीन को 7-2 से दी शिकस्त

टूर्नामेंट में अब तक अजेय है भारत

भारत ने अपने पिछले मुकाबले में मौजूदा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन साउथ कोरिया को 3-2 से हराकर पहले ही Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अपने अभियान की शुरुआत चीन पर 7-2 से जीत और जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के साथ की। उन्होंने अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 5-0 से हराया। भारत टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र अजेय टीम है।

IND vs WI: हार्दिक पांड्या की ‘गजब बेइज्जती’, सोश्यल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

कप्तान हरमनप्रीत टॉप स्कोरर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने Asian Champions Trophy 2023 में अब तक पांच गोल किए हैं और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद खान ने तीन गोल किए है और उन्हें रोकना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

IND vs WI: तिलक वर्मा कर रहे कमाल, तीन मैचों में ही बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तानी कोच बोले-हम भारत की एक-एक कमजोरी से वाकिफ

पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच मोहम्मद सकलेन ने Asian Champions Trophy के इस अहम मैच से पूर्व कहा कि उनकी टीम भारतीय टीम के कमजोर पक्षों से वाकिफ है और उन्हें मेजबान देश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करना होगा। सकलेन ने कहा, ‘हरमनप्रीत सिंह और अन्य सेंटर फॉरवर्ड दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में शामिल हैं। हम उनके कमजोर पक्षों से भी वाकिफ हैं लेकिन हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’ सकलेन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी टीम अंतिम चार में जगह बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here