Asian Champions Trophy Hockey: भारत का विजयी आगाज, चीन को 7-2 से दी शिकस्त

0
88
Asian Champions Trophy Hockey india beat republic of china by 7-2 in first match of tournament
Advertisement

चेन्नई। Asian Champions Trophy Hockey: भारतीय हॉकी टीम ने अपने घर में खेली जा रही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार आगाज किया है। भारत ने इस ट्रॉफी के पहले मैच में चीन को करारी शिकस्त दी है। भारत ने मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेले गए मैच में चीन को 7-2 से करारी मात दी है। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार ने दो-दो गोल किए। इन दोनों के अलावा सुखजीत सिंह, आकाशदीप सिंह और मंदीप सिंह ने एक-एक गोल किए। चीन की टीम इस पूरे मैच में भारत के सामने काफी कमजोर नजर आई। न उसका डिफेंस चला और न ही उसकी अटैकिंग लाइन ने टीम के लिए कुछ खास काम किया।

Asian Champions Trophy Hockey आज से, चीन की चुनौती का सामना करने उतरेगा भारत

शुरुआत से भारतीय खिलाडिय़ों ने किया अटैक

Asian Champions Trophy Hockey के इस मैच में टीम इंडिया का अटैक शानदार रहा। टीम ने पेनल्टी कॉर्नर भी गोल में बदले और उसका ओपन प्ले भी शानदार रहा। टीम इंडिया ने इस मैच में लगभग हर दूसरे मिनट में चीन के गोलपोस्ट पर शॉट मारे। भारत को इस मैच में नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें से वह पांच को गोल में तब्दील करने में सफल रही। टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने पांचवें और आठवें मिनट में लगातार दो गोल कर चीन को दवाब में ला दिया और भारत को आगे कर दिया। कप्तान ने ये दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किए।

Bajrang Punia को भारी पड़ेगी बयानबाजी!, दिल्ली की अदालत ने किया तलब

पेनल्टी कॉर्नर पर मिले भारत को अधिकांश गोल

भारत को 15वें मिनट में तीसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे कप्तान गोल में तब्दील करने में तो चूक गए लेकिन सुखजीत सिंह ने मौके को भुनाया और गेंद को नेट में डाल दिया। एक मिनट बाद आकाशदीप ने अपने शानदार शॉट से गेंद को गोलपोस्ट में डाल भारत को आगे कर दिया। Asian Champions Trophy Hockey के इस मैच में भारत यहां 4-0 से आगे था। उसने यहीं एक गलती कर दी और गोल खा लिया। यहां वरुण गेंद को कंट्रोल करने में असफल रहे और वेनहुई ने इसका फायदा उठाते हुए गोल कर दिया। वरुण ने 19वें मिनट में गोल कर इसकी बराबरी कर ली। ये गोल भी पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ।

IND vs WI: युवाओं को मौका तो ठीक, लेकिन टी20 के ये दो स्टार बढ़ा रहे टीम इंडिया की टेंशन

देखने को मिला आक्रामक खेल, लगातार किए हमले

भारतीय टीम 5-1 से आगे थी और लगातार हमले कर रही थी। Asian Champions Trophy Hockey के इस मैच के दूसरे क्वार्टर में इस टीम ने एक और गोल कर दिया। दूसरे क्वार्टर में जरमनप्रीत सिंह को येलो कार्ड मिला और उन्हें 10 मिनट के लिए बाहर जाना पड़ा। चीन ने इसका फायदा उठाया और 25वें मिनट में गोल कर दिया। भारत पर इसका असर नहीं पड़ा। उसने दूसरे क्वार्टर के अंत में एक और गोल कर दिया और इस बार स्कोरशीट पर नाम आया वरुण का। ये गोल भी पेनल्टी कॉर्नर पर हुआ। पहला हाफ खत्म होने के बाद भारतीय टीम 6-2 से आगे थी। 40वें मिनट में मंदीप सिंह ने फील्ड गोल कर भारत के लिए सातवां गोल किया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं और भारत को जीत मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here