Home sports Football Women’s Football: भारत को उज्बेकिस्तान ने हराया

Women’s Football: भारत को उज्बेकिस्तान ने हराया

0

Women’s Football: फ्रेंडली मैच में भारत को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली। भारतीय Women’s Football टीम को एजीएम स्टेडियम में उज्बेकिस्तान के साथ हुए पहले फ्रेंडली मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही टीमों को कई अवसर मिले लेकिन उज्बेकिस्तान ने 87वें मिनट में मुफ्तना शोइमोवा की मदद से मैच का निर्णायक गोल कर दिया। और उनके एकमात्र गोल ने टीम को जीत दिला दी।

Corona: भारत में सभी घरेलू बैडमिंटन टूर्नामेंट्स स्थगित

दोनों टीमों को बीच हुआ कड़ा मुकाबला

इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा और भारत तथा उज्बेकिस्तान की टीमें गोल नहीं कर सकी। मुकाबले में भारतीय कप्तान अदिति चौहान ने मैच के शुरू में कुछ अच्छे प्रयास किए। इसी तरह रंजना चानू और मिडफील्डर संगीता ने बाएं छोर से कई बार कोशिश की लेकिन उज्बेकिस्तान की मजबूत रक्षक पंक्ति ने मेहमान टीम के गोल करने नहीं करने दिया।

Asian Boxing Championships: मैरीकॉम करेंगी भारतीय दल की अगुवाई

भारत ने भी उज्बेकिस्तान के कई हमले किए निष्फल  

भारत की रक्षा पंक्ति में स्वीटी देवी ने मेजबान टीम के कई हमले निष्फल किए। मध्यांतर से पहले उज्बेकिस्तान को अवसर मिला था लेकिन नीलूफर का प्रयास गोलपोस्ट से टकराकर रह गया। दूसरे हाफ में उतरी दया देवी ने सौम्या के साथ मिलकर विपक्षी टीम की रक्षक पंक्ति को परेशान किया था। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

IPL 2021 की तैयारी : ये अधिकारी क्रिकेटर्स की हरकत पर रखेगा नजर

8 अप्रैल को बेलारूस से भिड़ेगा भारत 

मैच के अंतिम मिनटों में शोयिमोवा ने मैच का एकमात्र गोल कर मेजबान टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्धारित समय तक भारतीय टीम बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सकी और उसे पहले फ्रैण्ड्ली मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम 8 अप्रैल को बेलारूस के खिलाफ एक और फ्रेंडली मैच खेलेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version