Home sports Football UEFA Euro Cup Football: 11 देशों में होगा टूर्नामेंट, 24 टीमें लेंगी...

UEFA Euro Cup Football: 11 देशों में होगा टूर्नामेंट, 24 टीमें लेंगी भाग 

0
UEFA Euro Cup Football Tournament will be held in 11 countries, 24 teams participate

नई दिल्ली। 11 जून से UEFA EURO Cup Football 2020 की शुरुआत होने जा रही है। इसे UEFA यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप और UEFA यूरोपियन चैंपियनशिप के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष 2020 में इसे कोरोना महामारी की वजह से एक साल के लिए स्थगित करना पड़ा था। यूरोप के करीब 11 दिग्गज देशों में इस टूर्नामेंट का आयोजन होगा और इसमें 24 टीमें आमने सामने होगी।

UAE में ICC T20 World Cup की तैयारी शुरू !

11 देश करेंगे टूर्नामेंट की मेजबानी

अब तक इस टूर्नामेंट (UEFA EURO Cup Football) की ज्यादा से ज्यादा 2 देशों ने मेजबानी की है। 60 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 11 देश मिलकर इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। इनमें अजरबैजान, डेनमार्क, इंग्लैंड, जर्मनी, हंगरी, इटली, नीदरलैंड्स, रोमानिया, रूस, स्कॉटलैंड और स्पेन शामिल हैं। टूर्नामेंट में 24 टीमें खेलेंगी। 11 जुलाई को फाइनल खेला जाएगा। स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल खिताब बचाने उतरेगी। 2016 में पुर्तगाल ने फ्रांस को मातदेकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

England vs New Zealand: पहला टेस्ट मैच ड्रॉ

2021 में होने पर भी यूरो कप 2020 क्यों पड़ा नाम?
यूरो 2020 का आयोजन पिछले साल ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे एक साल टाल दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी इसे यूरो 2020 ही कहा जा रहा है। ये फैसला UEFA की कार्यकारी समिति ने पिछले ही साल एक बैठक के बाद ले लिया था। दरअसल, 1960 में यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ था। 2020 में इसके 60 साल पूरे हुए थे। ऐसे में UEFA ने टूर्नामेंट के जरिए जश्न मनाने की तैयारी की थी। पर कोरोना की वजह से ये संभव नहीं हो पाया। ऐसे में UEFA ने 60 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए 2021 में होने वाली चैंपियनशिप को भी यूरो 2020 का ही नाम दिया।

Football : ब्राजीली फुटबॉल प्रमुख यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित

ऐसा रहा इस टूर्नामेंट की मेजबानी का इतिहास 

अब तक UEFA EURO Cup Football के 15 संस्करण की 14 देशों ने मेजबानी की है। 2000, 2008 और 2012 संस्करण को 2 देशों ने मिलकर होस्ट किया था। ये पहली बार है जब 11 देशों में यूरो कप कराया जा रहा है। ग्रुप स्टेज, प्री क्वार्टफाइनल, क्वार्टफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल सभी को होस्ट सिटी के अनुसार बांटा गया। इस बार लंदन, ग्लास्गो, कोपेनहेगन, सेविल, बुडापेस्ट, एम्सटर्डम, रोम, म्यूनिख, बाकू, बुखारेस्ट और सेंट पीटर्सबर्ग में मैच होंगे।

UEFA EURO Cup Football: इन देशों में होगा मैचों का आयोजन 

  • ग्रुप स्टेज, प्री-क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल : लंदन (इंग्लैंड)।
  • ग्रुप स्टेज और क्वार्टरफाइनल : बाकू (अजरबैजान), म्यूनिख (जर्मनी), रोम (इटली) और सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)।
  • ग्रुप स्टेज और प्री क्वार्टरफाइनल : एम्सटर्डम (नीदरलैंड्स), बुखारेस्ट (रोमानिया), बुडापेस्ट (हंगरी), कोपेनहेगन (डेनमार्क), ग्लास्गो (स्कॉटलैंड), सेविला (स्पेन)।

ग्रुप स्टेज के मुकाबलों की मेजबानी

  • ग्रुप A: रोम, बाकू
  • ग्रुप B : सेंट पीटर्सबर्ग, कोपनहेगन
  • ग्रुप C : एम्सटर्डम, बुखारेस्ट
  • ग्रुप D : लंदन, ग्लास्गो
  • ग्रुप E : सेविला, सेंट पीटर्सबर्ग
  • ग्रुप F : म्यूनिख, बुडापेस्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version