Home sports Football Premier League : 18 साल बाद लीड्स के खिलाफ खेले Cristiano Ronaldo

Premier League : 18 साल बाद लीड्स के खिलाफ खेले Cristiano Ronaldo

0

नई दिल्ली। पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के अपने साथियों से चैंपियंस लीग में एटलेटिको मैड्रिड से होने वाले टीम के अगले मुकाबले पर फोकस करने को कहा है। टीम पांच साल से बड़े खिताब का इंतजार कर रही है। रविवार को टीम ने लीड्स को 4-2 से शिकस्त दी थी।

NZ vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे पाएंगे ट्रेंट बोल्ट, जानिए वजह 

18 साल बाद लीड्स के खिलाफ खेले Cristiano Ronaldo

लीड्स के खिलाफ Cristiano Ronaldo 18 साल और 125 दिन के बाद प्रीमियर लीग (Premier League) मैच खेलने उतरे। इस प्रतियोगिता के इतिहास में किसी एक क्लब के खिलाफ यह सबसे लंबा अंतराल है। इससे पहले उन्होंने 18 अक्टूबर 2003 को लीड्स के खिलाफ मैच खेला था।

Ind vs SL: भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान, ये तीन स्टार खिलाड़ी बाहर 

मैनचेस्टर यूनाइटेड चौथे स्थान पर 

मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मैच में हैरी मैक्वायर (34वां मिनट), ब्रूनो फर्नांडिज (45+5), फ्रेड (70) और एंथोनी इलांगा (88) ने गोल किए। यूनाइटेड ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन उसके बाद लीड्स ने रोडरिगो (53) और राफिना (54 वां मिनट) ने दो मिनट में दो गोल करके बराबरी कर ली। इस नतीजे से यूनाइटेड प्रीमियर लीग में चौथे स्थान पर पहुंच गई। वह पांचवें स्थान पर मौजूद वेस्ट हैम से चार अंक आगे हैं।  हैरी मैक्वायर ने 34वें मिनट में कॉर्नर के जरिए गोल किया। प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाटेड 389 दिन के बाद कॉर्नर के जरिए गोल करने में सफल रही।

Wriddhiman Saha को मिली धमकी के बाद BCCI सख्त

दर्शक के हमले से एंथोन इलांगा चोटिल  

मैच में दर्शकों के बीच से किसी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के 19 वर्षीय खिलाड़ी एंथोन इलांगा को कोई चीज फेंक कर मारी। जो उनके सिर पर लगी। इससे सब खिलाड़ी स्तब्ध रह गए। फुटबॉल संघ (एफए) मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने मामले में नौ गिरफ्तारियां की है। मैच के दौरान 70 ऐसे दर्शक भी स्टेडियम में प्रवेश कर गए थे जिनके पास टिकट भी नहीं था।

प्रीमियर लीग में खास जीत 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा- हमारे लिए यह प्रीमियर लीग में अहम जीत रही। हमारा फोकस चैंपियंस लीग पर है जिसके लिए हम मैड्रिड जा रहे हैं। ट्रैक पर वापसी, हम एक साथ है। रोनाल्डो ने 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से खेलते हुए ही पहली बार चैंपियंस लीग जीती थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version