Home Cricket Wriddhiman Saha को मिली धमकी के बाद BCCI सख्त

Wriddhiman Saha को मिली धमकी के बाद BCCI सख्त

0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एक पत्रकार द्वारा धमकाए जाने के मामले की जांच करेगा। दरअसल साहा ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार से वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगाया था कि पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था। वहीं, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस मामले में तुरंत जांच करने की मांग की है।

ICC T20 Rankings में टॉप पर पहुंचा भारत

दोषियों के​ खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा BCCI

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने के बाद से ही मीडिया में बने हुए हैं। टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने के बाद साहा ने एक जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि जर्नलिस्ट उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है। साहा के इन आरोपों के बाद BCCI अब फुल एक्शन में आ गया है। बोर्ड ने इस मामले में दोषियों के​ खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। हालांकि बीसीसीआई ने उससे पहले साहा से अज्ञात व्यक्ति के नाम का खुलासा करने को कहा है।

CHESS : भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रागननंदा ने दी वर्ल्ड नंबर-1 चेस मास्टर को करारी शिकस्त 

मामले की तह तक जाएगा BCCI

BCCI सूत्रों के अनुसार बोर्ड इस मामले की तह तक जाएगा और जांच करेगा। सूत्रों ने कहा, ‘साहा उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका बोर्ड से कॉन्ट्रैक्ट है। ऐसे में बोर्ड अपने खिलाड़ियों को अलग-थलग नहीं छोड़ सकता। यदि  इसके पीछे कोई सांठ गांठ है तो हम उसकी भी जांच करेंगे। बोर्ड इसे हल्के में नहीं ले सकता। वो इस पूरे मामले की पड़ताल करेगा। जो भी साहा ने इंटरव्यू में कहा है और उसके बाद उन्होंने जो ट्वीट किया है। बोर्ड उसके तह तक जाएगा। बीसीसीआई साथ ही अपनी जांच में यह भी पता लगाएगा कि क्या पहले भी किसी क्रिकेटर को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है।’

Pro Kabaddi League Playoffs में आज 2 एलिमिनेटर मैच, यूपी योद्धा को पुणेरी पलटन की चुनौती  

साहा ने यह स्क्रीनशॉट किया शेयर 

विकेटकीपर बल्लेबाज ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें जर्नलिस्ट ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे। यह अच्छा होगा। उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके। तुमने कॉल नहीं किया। मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version