Home sports Football Football: आगामी पांच साल तक कोलकाता में होगा Durand Cup

Football: आगामी पांच साल तक कोलकाता में होगा Durand Cup

0

नई दिल्ली। एशिया का सबसे पुराना फुटबाल टूर्नामेंट डूरंड कप (Durand Cup) अगले पांच साल तक कोलकाता में खेला जाएगा। भारतीय सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल केके रेप्सवाल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। टूर्नामेंट का 130वां सत्र रविवार से कोलकाता में शुरू होगा। इससे पहले 2019 में भी इसका आयोजन कोलकाता में किया गया था, जबकि यह दिल्ली में खेला जाता रहा है।

Tokyo Paralympics: मनोज सरकार बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में

टूर्नामेंट में 16 टीमें लेंगी भाग

Durand Cup के प्रमुख रेप्सवाल ने कहा, “पिछली बार कोलकाता में टूर्नामेंट को लेकर उत्साह से हम काफी अभीभूत हैं और समिति ने इसीलिए अगले पांच साल तक इसका आयोजन यहीं करने का फैसला किया है।” टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी, जिनमें पांच इंडियन सुपर लीग क्लब भी हैं। इन्हें चार समूहों में बांटा गया है और हर समूह से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी।

Tokyo Paralympics: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर

शुरुआत में कम दर्शकों को मिलेगी अनुमति 

बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिश्वास ने 130वें Durand Cup  के लिए दर्शकों की उपस्थिति मानदंडों के बारे में बताया कि कोरोना महामारी के चलते शुरुआत में स्टैंड्स में दर्शकों की कम से कम उपस्थिति होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने स्टेडियमों के अंदर 50 फीसद क्षमता की अनुमति दी है, लेकिन डूरंड कप टूर्नामेंट समिति ने कोरोना महामारी के मद्देनजर न्यूनतम उपस्थिति की अनुमति देने का फैसला किया है और फिर धीरे-धीरे टूर्नामेंट के अंतिम चरण की ओर बढ़ने और सब कुछ ठीक रहने पर सरकार 50 फीसद उपस्थिति की अनुमति देगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version