नई दिल्ली। चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Champions league football tournament) के सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में चेल्सी ने 13 बार के चैंपियन रियल मैड्रिड को 2-0 से और कुल 3-1 से मात दी। इसके साथ ही वह नौ साल बाद फानइल में प्रवेश करने में सफल रही।
भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने किया Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई
29 मई को इस्तांबुल में होगा फाइनल
अब खिताब के लिए चेल्सी का सामना 29 मई को इस्तांबुल में अपने ही देश के प्रीमियर लीग क्लब मैचेस्टर सिटी से होगा। चेल्सी तीसरी फाइनल इस लीग के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वह 2008 और 2012 में खिताबी मुकाबले में पहुंची थी और 2012 में विजेता भी बनी थी। चेल्सी से अधिक बार दो इंग्लिश टीमें मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल (4-4 बार) ही फाइनल में पहुंचीं हैं।
CORONA का कहर, क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां के बाद अब बहन की भी कोरोना से मौत
लगातार दूसरी बार लीग के फाइनल में पहुंचने वाले थॉमस पहले कोच
थॉमस ट्यूशेल पहले कोच हैं जो लगातार दूसरी बार दो अलग-अलग टीमों से लीग के फाइनल में पहुंचे। इस बार चेल्सी का मार्गदर्शन कर रहे थॉमस पिछले साल पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के कोच थे।
दिल्ली मर्डर केस में Wrestler Sushil Kumar का नाम सामने आया
टिमो और माउंट ने किए गोल
चेल्सी ने दोनों हाफ में गोल किए। उसके लिए यह गोल टिमो वर्नर (28वें मिनट) और मेसन माउंड (85वें मिनट) ने किए। टिमो ने इस सत्र में चेल्सी को 22 गोल करने में मदद की है जो कि टीम की ओर से सर्वाधिक है। इनमें से उन्होंने 12 गोल किए और दस गोल करने में मदद की।