CORONA का कहर, क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां के बाद अब बहन की भी कोरोना से मौत

0
626
Advertisement

नई दिल्ली। कोरोन वायरस की दूसरी लहर भारत में कहर ढहा रही है। देश में रोजाना कोरोना संक्रमितों और इससे मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। वेदा की बहन वत्सला शिवकुमार का कोरोना (CORONA) के कारण देहांत हो गया है। दो सप्ताह पहले देशभर में फैली इस महामारी ने उनकी मां को भी निगल लिया था। उनकी बहन ने बुधवार को चिक्कमंगलुरू के निजी अस्पताल में दम तोड़ा। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के चलते प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा लोग इस वायरल की चपेट में आ रहे हैं।
IPL 2021: बायो बबल में कोरोना की घुसपैठ कैसे हुई ? अभी कहना मुश्किल- गांगुली

वेदा ने ट्वीट करके दी थी मां के निधन की जानकारी

भारत के लिए 48 वनडे इंटरनेशनल और 76 टी-20 मुकाबले खेलने वाली बेंगलुरू की क्रिकेटर वेदा ने 24 अप्रैल को अपनी मां के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी थी और साथ ही बताया था कि उनकी बहन भी संक्रमित हैं और उनकी हालत खराब है। वेदा ने लिखा था, ”मेरी अम्मा के निधन पर मिले संदेशों का सम्मान करती हूं। आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके बिना मेरा परिवार खत्म हो गया है। हम अब मेरी बहन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं नेगेटिव आई हूं और अगर आप मेरी निजता का सम्मान कर सकते हैं तो अच्छा रहेगा। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जो इससे गुजर रहे हैं।’

IPL 2021: एयर एंबुलेंस से दिल्ली से चेन्नई लाए गए CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी

कोरोना से रोजाना लगभग 3 हजार लोगों की मौत 

कोरोना की दूसरी लहर के कारण हर रोज लगभग 3 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। दिल्ली सहित कई राज्यों में ऑक्सीजन की किल्लत है और कई मरीज समय पर ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण दम तोड़ रहे हैं। कई देश इस मुश्किल समय में भारत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और ऑक्सीजन कंसेट्रेटर्स भेज रहे हैं। हालांकि, इन सबके बावजूद स्थिति बिगड़ती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here