Euro Cup: एरिक्सन मैदान पर बेहोश, डेनमार्क को फिनलैंड से मिली हार

1129
Advertisement

Euro Cup के मुकाबले में Christian Eriksen के साथ हादसा

कोपेनहेगन। कोरोना के कहर के बीच बमुश्किल शुरू हुए यूरो कप में शनिवार को उस समय खलबली मच गई, जबकि डेनमार्क के स्टार खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन (Christian Eriksen) बेहोश होकर मैदान पर गिर गए। करीब 15 हजार दर्शकों की मौजूदगी में हुए इस घटनाक्रम से पूरे मैदान पर सन्नाटा छा गया। आनन-फानन में एरिक्सन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और मैच को स्थगित कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि एरिक्सन के स्वास्थ्य में जल्दी ही सुधार देखने को मिला। हालांकि डेनमार्क और फिनलैंड के बीच जब बाद में यह मैच खेला गया तो एरिक्सन के हादसे से दबाव में आई डेनमार्क की टीम को मैच में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।

French Open 2021: लाल बजरी की नई मल्लिका बनीं बारबोरा क्रेजसिकोवा

इंटर मिलान के लिए खेलने वाले एरिक्सन (Christian Eriksen) 43वें मिनट में मैदान में लड़खड़ा गए और मैदान पर गिए गए। इसके बाद रेफरी ने तुरंत ही मैच को रोकते हुए मेडिकल टीम को बुलाया। एरिक्सन को सभी साथी खिलाड़ियों ने दीवार बनाकर चारों तरफ से घेर लिया। एरिक्सन को मैदान में ही सीपीआर दी गई और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालात स्थिर है। यूएफा के अनुसार, अस्पताल में एरिक्सन की हालत ठीक है और वह सांस ले रहे हैं और वह बातचीत भी कर सकते हैं।

DPL: मैदान पर शाकिब अल हसन का गुस्सा, मिली ये सजा

हालांकि, बाद में ग्रुप-बी के इस मैच में जोएल पोहजलपालो के 59वें मिनट में किए गोल की मदद से फिनलैंड ने डेनमार्क को 1-0 से हरा दिया। जिस समय क्रिश्चियन एरिक्सन (Christian Eriksen) को चोट लगी उस समय तक डेनमार्क अच्छा मुकाबला खेल रही थी और जीत के चांस भी ज्यादा लग रहे थे, लेकिन बाद में खिलाड़ियों का मनोबल टूट गया और फिनलैंड की टीम ने एक गोल कर दिया। इस तरह डेनमार्क को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अच्छी खबर ये है कि क्रिश्चियन एरिक्सन ठीक हो रहे हैं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply