Home Cricket World Test Championship की प्वाइंट टैली में भारत को नुकसान

World Test Championship की प्वाइंट टैली में भारत को नुकसान

0

World Test Championship: जीतने पर मिलते 12 अंक अब मिले 4

नई दिल्ली। World Test Championship: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में बारिश ने भारत को काफी नुकसान पहुंचाया है। जहां एक तरफ भारत सीरीज में बढ़त लेने से चूक गया। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट टैली में भी इंग्लैंड से बढ़त नहीं बना पाया। दरअसल, यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली सीरीज है। भारत अगर यह मैच जीतने में सफल हो जाता तो उसके खाते में 12 अंक जुड़ते। चूंकि मैच ड्रॉ रहा। ऐसे में प्वाइंट टैली में भारत और इंग्लैंड दोनों को ही 4-4 अंक बांट दिए गए।

Tokyo Olympics: आज होगी भारतीय धुरंधरों की घर वापसी, दिल्ली में सम्मान

भारत को World Test Championship के दूसरे सीजन में कुल 19 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिनमें उसका मुकाबला इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों से होगा। ऐसे में हर मैच में मिलने वाले अंक रैकिंग में अहम भूमिका निभाएंगे।

Tokyo Olympics: अलविदा जापान… अब पेरिस में होगी मुलाकात

जीत का अच्छा मौका बारिश ने छीना

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाये थे जिसके जवाब में भारत ने 278 रन बनाकर 95 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड ने कप्तान रूट की 109 रन की पारी की मदद से अपनी दूसरी पारी में 303 रन बनाये। भारत ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 51 रन बनाये। इस तरह से उसे पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिये चौथे दिन की समाप्ति तक केवल 157 रन की जरूरत थी। लेकिन बारिश ने भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। मैच के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

2024 पेरिस Olympic से बाहर हो सकती है वेटलिफ्टिंग

World Test Championship का प्वाइंट सिस्टम बदला

आईसीसी ने World Test Championship (WTC) के दूसरे सीजन के लिए प्वाइंट सिस्टम में काफी फेरबदल किया है। इसके अनुसार अब मैच जीतने पर टीम को 12 अंक प्रदान किए जाएंगे। जबकि मैच टाई होने पर दोनों टीमों को 6-6 अंक मिलेंगे। लेकिन मैच ड्रॉ होने पर दोनों को 4-4 अंक ही दिए जाएंगे। टीमें मैच खेलकर जो अंक हांसिल करेंगी। उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर ही टीमों की रैंकिंग तय होगी। गौरतलब है कि इसी रैंकिंग के आधार पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत का मुकाबला हुआ था। जहां रिजर्व डे के दिन भारत को रोमांचक संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version