Home Cricket World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में वेस्ट इंडीज की पहली जीत, ओमान...

World Cup Qualifier: सुपर सिक्स में वेस्ट इंडीज की पहली जीत, ओमान को 7 विकेट से हराया

0
World Cup Qualifier West Indies' first win in Super Six, beat Oman by 7 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @ICC

हरारे। World Cup Qualifier में सुपर सिक्स के 8वें मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने ओमान ने को 7 विकेट से हरा दिया है। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 221 रन बनाए थे। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को 39.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विश्व कप की रेस से बाहर हो चुकी वेस्ट इंडीज की यह सूपर सिक्स में पहली जीत है। वहीं ओमान की यह लगातार तीसरी हार है। वेस्ट इंडीज अब अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

Ashes 2023: इंग्लैंड ने की अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा; किये 3 बड़े बदलाव, इस दिग्गज को बैठना पड़ा बाहर

शोएब और सूरज ने खेली अर्धशतकीय पारी

World Cup Qualifier टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे ओमान के बल्लेबाजों को करैबियाई गेंदबजों ने ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने नहीं दिया। अपनी सधी हुई गेंदबाजी के दम पर वेस्ट इंडीज की टीम ओमान के किसी भी बल्लेबाज के बीच बड़ी साझेदारी नहीं होने दे रहे थे।। लकिन, 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूरज कुमार ने शोएब खान के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसके कारण टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने का मौका मिला। शोएब ने 54 गेंदों में 50 रन तथा सूरज ने 65 गेंदों में नाबाद 53 रन की पारी खेली। वेस्ट इंडीज की ओर से रोमारिया शेफर्ड ने 10 ओवर में 44 रने देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा काइल मेयर्स ने 2 विकेट तथा केविन सिंक्लेयर ने 1 विकेट प्राप्त किया।

ICC Men’s Test Ranking: लॉर्ड्स टेस्ट के बाद गड़बड़ाई सूची; टॉप पर आए विल्यमसन, जो रूट को बड़ा झटका

ब्रेंडन किंग ने खेली शतकीय पारी

World Cup Qualifier 223 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर जॉनसन चाल्स के रूप में मात्र 7 रन पर गवां दिया था। इसके बाद ब्रेंडन किंग ने कीसी कार्टी के साथ मिलकर 90 गेंदों में 80 रन की साझेदारी की। कार्टी 49 गेंदों में 29 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं, ब्रेंडन किंग ने कंप्तान शाई होप के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों ने 106 गेंदों में 96 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के करीब ला दिया। ब्रँडन ने 104 गेंदों में सर्वाधिक 100 रन बनाए। वहीं, होप ने 65 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version