चेन्नई। World Cup 2023: अफगानिस्तान ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में नया इतिहास रचते हुए विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटाई। अफगानिस्तान ने इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 10वें नंबर पर पहुंचा दिया, साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह को मुश्किल बना दिया। इससे पहले अफगान टीम ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हराकर पहली जीत अपने नाम की थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान छठे नंबर पर आ गई है जबकि पाकिस्तान पांचवें नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट के 5 में से 2 मैच जीते हैं। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने अपने लिए सेमीफाइनल की उम्मीदों को कहीं न कहीं जिंदा रखा है।
World Cup 2023: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धूल चटाई, 8 विकेट से दी मात
अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान ने World Cup 2023 में अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन में हार का मुंह देखना पड़ा है और दो में जीत मिली है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस समय पाकिस्तानी टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है और उसके 2 जीत से चार अंक है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.400 है।
शोक में डूबा क्रिकेट जगत, नहीं रहे दिग्गज स्पिनर Bishan Singh Bedi
पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने का ये है रास्ता
पाकिस्तान ने World Cup 2023 की शुरुआत में तो लगातार दो मैचों में जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई। पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलने हैं और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। जिससे टीम का नेट रन रेट ऊपर जा सके। अगर पाकिस्तानी टीम अपने अगले चार मैच जीत जाती तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। इसके बाद उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। ताकि वह सेमीफाइनल में जगह बना सके।
World Cup 2023: अगले मैचों में फंसेगी भारत की प्लेइंग XI, दिखेंगे बड़े बदलाव
इस टीम को हुआ फायदा और नुकसान
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार से इंग्लैंड की टीम को प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। टीम बीती शाम हुए मैच से पहले 9वें नंबर पर थी। लेकिन वह खिसक कर प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली अफगानिस्तानी टीम को 2 अंक का फायदा हुआ है और प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान ने World Cup 2023 में 5 मुकाबले खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है। उनका नेट रन रेट माइनस 0.969 है।
World Cup 2023: एक जीत और कई रिकॉर्ड, रोहित-विराट और टीम इंडिया ने कर दिया कमाल
नंबर वन भारत के साथ ऐसा है टॉप-4
वहीं World Cup 2023 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 की बात करें तो टीम इंडिया सबसे ज़्यादा 5 मुकाबले जीतने के बाद 10 प्वाइंट्स हासिल कर अव्वल नंबर पर मौजूद है। इसके बाद न्यूजीलैंड 8 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर बनी हुई है। फिर साउथ अफ्रीका 6 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 4 प्वाइंट्स एवं निगेटिव -0.193 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर है।