Home Cricket World Cup 2023: अगले मैचों में फंसेगी भारत की प्लेइंग XI, दिखेंगे...

World Cup 2023: अगले मैचों में फंसेगी भारत की प्लेइंग XI, दिखेंगे बड़े बदलाव

0
World Cup 2023 ind vs nz, ind vs eng, Indian team management will make big changes in playing xi, know who will secure spot

धर्मशाला। World Cup 2023: 20 साल का हिसाब आखिरकार बराबर हो ही गया और करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस की मुराद पूरी हो गई। विश्व कप 2023 में रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। 2003 के बाद भारत पहली बार वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से जीता है। इस जीत के मायने इसलिए भी खास हैं कि अब भारत अंक तालिका में 5 मैच में 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भी टीम इंडिया प्रबंधन के सामने आगामी मैचों को लेकर प्लेइंग-11 चुनने की चुनौती में फंस गया है। भारत का अगला मुकाबला 29 तारीख को इंग्लैंड से होना है। ऐेसे में टीम प्रबंधन के पास माथा पच्ची करने के लिए काफी समय है।

World Cup 2023: हार की हैट्रिक बचाने उतरेगा पाकिस्तान, सामने अफगान चुनौती; ऐसी होगी प्लेइंग XI

हार्दिक की वापसी के बाद टीम में होंगे बदलाव

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया बिना हार्दिक पंड्या के उतरी थी। उनके नहीं रहने के कारण रोहित को प्लेइंग-11 में दो बदलाव करने पड़े। इस वजह से बतौर ऑलराउंडर खेल रहे शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया और उनके स्थान पर मोहम्मद शमी आए। जबकि हार्दिक के स्थान पर एक बैटर के तौर पर सूर्यकुमार यादव को खिलाया गया। World Cup 2023 के इस मैच में एक ओर जहां सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके तो मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पांच विकेट हासिल किए। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

World Cup 2023: एक जीत और कई रिकॉर्ड, रोहित-विराट और टीम इंडिया ने कर दिया कमाल

शमी ने की बेहतरीन गेंदबाजी, अब उन्हें बाहर रखना मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ World Cup 2023 के मैच में मोहम्मद शमी ने धमाकेदार गेंदबाजी की। उनकी वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतने में सफल रही। शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने आखिरी 10 ओवर्स में बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की। शमी को मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली बार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया था। उन्हें चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह मौका मिला था। शमी ने करियर में तीसरी बार पांच विकेट हॉल हासिल किए है।

World Cup 2023: भारत ने खत्म किया 20 साल का इंतजार, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

शार्दुल की वापसी मुश्किल, चार गेंदबाज और दो ऑलराउंडर जरूरी

बीते मैच के बाद यह तो साफ है कि आगामी मैचों में भी शार्दुल ठाकुर को बैंच पर ही बैठना होगा। World Cup 2023 के भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में बीच के ओवर में कुलदीप महंगे साबित हुए। लेकिन, भारत को दो स्पिनर्स की दरकरार तो होगी ही। ऐसे में जडेजा और कुलदीप की जगह लगभग तय है। ये साफ हो गया कि भारत के लिए पांच गेंदबाज के साथ उतरना जोखिम भरा रहेगा। अगर कोई एक गेंदबाज महंगा साबित हुआ तो फिर बाकी पर दबाव बढ़ेगा। ऐसे में अगले मुकाबलों में टीम इंडिया को अतिरिक्त गेंदबाज खिलाना होगा।

World Cup 2023: इंग्लैंड की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 229 रन से हराया

सूर्यकुमार यादव पर लटकेगी तलवार

अब अगर टीम कॉम्बिनेशन पर नजर डाले डाले शीर्ष क्रम के पांच स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। World Cup 2023 अगले मैच में सूर्यकुमार यादव के स्थान पर हार्दिक पंड्या टीम में शामिल होंगे और रविंद्र जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर उनका साथ देंगे। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव की जगह भी तय है। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, मो. शमी का टीम के शामिल होना तय है। ऐसे में देखा जाए तो टीम प्रबंधन किसी गेंदबाज को बाहर रखने की भूल नहीं करेंगे और सूर्यकुमार यादव के रूप में एक बल्लेबाज को बाहर बैठना होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version