INDW vs AUSW: भारत को झटका, ये स्टार बल्लेबाज पहले वनडे से हुई बाहर

570
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय महिला टीम को जोरदार झटका लगा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एकदिवसीय उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेलेंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच पहला पहला वनडे मैच 21 सितंबर को मैके में खेला जाएगा।

Durand Cup : क्वार्टर फाइनल में पहुंची गोकुलम केरल और आर्मी रेड की टीमें

हेड कोच रमेश पवार ने की पुष्टि

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर नहीं खेलेंगी इसकी पुष्टि टीम के मुख्य कोच रमेश पवार ने प्री सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। हेड कोच के अनुसार, हरमन के अंगूठे में चोट है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगी या नहीं इस मामले पर बाद में फैसला लिया जाएगा।

National Boxing Championships: हरियाणा के सचिन ने राजस्थान के जितेंद्र को दी मात

ये रहेगा वनडे सीरीज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय महिला टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 21 सितंबर, दूसरा मुकाबला 24 सितंबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को रे मिशेल ओवल हार्रप पार्क मैके में खेले जाएंगे।

IPL 2021 के बाद विराट कोहली RCB की कप्तानी भी छोड़ेंगे

टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा

भारतीय महिला टीम बीते साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद दौरे पर गई है। बीते साल 2020 में विश्व कप फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 85 रनों से शिकस्त देकर खिताब जीता था।

चोट से जूझ रहीं हरमन

मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनके कूल्हे में चोट लगी थी। इसके बाद जब वह इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रही थीं तो उस समय वह एक बार फिर चोटिल हो गईं। कुल मिलाकर हरमनप्रीत को इस साल चोट की समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply