Virat Kohli पर संकट, टी20 टीम से बाहर होने का खतरा

0
384
Virat Kohli in trouble,may dropped from the T20 team of India sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। लंबे समय से खराब फार्म से जूझ रहे कोहली के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी 20 और वनडे सीरीज लिटमस टेस्ट हो सकती है। इस सीरीज में भी कोहली का बल्ला नहीं चला तो दोनो ही फॉर्मेट से कोहली का पत्ता कट सकता है।

Women’s Hockey World Cup: आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जीती तो क्वार्टर फाइनल पक्का

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ता भी अब मानने लगे हैं कि वनडे और टी20 में नंबर 3 पर Virat Kohli का विकल्प आना चाहिए। इस लिहाज से इस स्थान के लिए ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा की दावेदारी मजबूत दिखाई देती है। चयनकर्ताओं का मानना है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ भी कोहली रन नहीं बना पाए तो फिर उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।

Wimbledon 2022: सेमीफाइनल में नडाल, सानिया और मेट की जोड़ी बाहर

टी 20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं Virat Kohli

टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता कोहली को और ज्यादा मौका देने के मूड में नहीं है। उनका मानना है कि टी-20 टीम में उनकी जगह लेने के लिए कई युवा खिलाड़ियों की दावेदारी है। ऐसे में कोहली को अपनी जगह बचानी है तो उन्हें रन बनाने ही होंगे। यही कारण है कि इस साल होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में भी उनकी जगह पक्की नहीं है। इंग्लैंड के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। इंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या को टीम में जगह मिलनी तय है। लेकिन कोहली (Virat Kohli) का स्थान उनकी इंग्लैंड के खिलाफ परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें टी-20 टीम के साथ-साथ वर्ल्ड कप टीम से भी बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है।

IND vs ENG 1st T20: रिकॉर्ड Team India के पक्ष में, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL 2022 में भी नहीं चला Virat Kohli का बल्ला

पिछले दो सालों से खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला IPL 2022 में भी नहीं चल पाया। कोहली ने IPL 2022 के 16 मैचों में 22.73 के औसत से सिर्फ 341 रन बनाए। 2009 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब कोहली का औसत किसी आईपीएल सीजन में 25 से नीचे चला गया। इस साल Virat Kohli ने सिर्फ 2 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 34.50 के औसत से 69 रन निकले हैं। वहीं, 2021 में विराट का बल्ला टी-20 क्रिकेट में जमकर बोला था। उन्होंने भारत के लिए 10 मैच खेले थे और 74.75 की धमाकेदार औसत से 299 रन बनाए थे।

Women’s Hockey World Cup: भारत का दूसरा मैच भी ड्रॉ, चीन ने 1-1 की बराबरी पर रोका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here