नई दिल्ली। Asia Cup 2022 में मिली करारी हार ने टीम इंडिया से लेकर बीसीसीआई को गहरी सोच में डाल दिया है। पिछले कई महीनों से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सबसे बडे दावेदारों में गिना जा रहा था। लेकिन टी20 फॉर्मेट पर ही खेले गए Asia Cup 2022 में जिस तरह से टीम इंडिया को हारकर बाहर होना पड़ा, उसने सबकुछ बदल दिया है। यहां तक की बीसीसीआई को भी नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ी है। बीसीसीआई ने एशिया कप में मिली हार पर गहरा मंथन किया है और उन कारणों को खोज निकाला है, जो टीम की हार का कारण बने।
T20 World Cup: 8वां वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, पांच खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
BCCI सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि बोर्ड ने उन कारणों की पहचान की है जो एशिया कप में टीम की हार का कारण बने। ताकि टी20 वर्ल्ड कप में इन्हें दूर किया जा सके। Asia Cup 2022 में टीम की हार का सबसे बड़ा कारण रहा बीच के ओवर्स में बेहद धीमी गति से बल्लेबाजी करना।
खिलाड़ियों ने 7 से लेकर 15वें ओवर तक एक भी मैच में टी20 फॉर्मेट के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं की। दिग्गज बल्लेबाज भी स्पिन के आगे असहज दिखाई दिए। नतीजा यह रहा कि पावर प्ले में जो रन गति 9 रन प्रति ओवर से आगे रही, वो 7वें से 15वें ओवर के बीच आकर 6 से 7 रन प्रति ओवर पर ही आकर अटक गई। यही कारण रहा कि स्लॉग ओवर में दबाव बढ़ा और टीम हर मैच में अनुमानित स्कोर से 20-30 रन पीछे रही।
World Wrestling Championships 2022: विनेश फोगाट हारीं, अब रेपचेज राउंड में ब्रॉन्ज की होड़ में
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस समस्या पर गहरा मंथन किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह ने नेशनल सेलेक्शन कमेटी के साथ Asia Cup 2022 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर बातचीत की।
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया में शमी-संजू सैमसन नहीं, ट्विटर पर फैंस ने निकाली भड़ास
ऐसा रहा एशिया कप में 7 से 15 ओवर के बीच भारत का प्रदर्शन
– पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारत ने इन 9 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 59 रन बनाए।
– हांगकांग के खिलाफ सात से 15 ओवर के बीच 62 रन बनाए।
– पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में इन ओवर्स में 62 रन बनाए।
– श्रीलंका के खिलाफ इन नौ ओवर्स में 78 रन बनाए।